Advertisement

प्रयागराजः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के एक और करीबी पर शिकंजा कसा, प्रॉपर्टी सीज

यह कार्रवाई पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग आईएस-227 के सदस्य और बिजनेस पार्टनर हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अब्बास खान की सिविल लाइंस में सरदार पटेल मार्ग पर स्थित मैक टावर के खिलाफ की गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकारण ने मैक टावर पर नोटिस चस्पा कर सभी दुकानों समेत पूरे टावर को ही सील कर दिया है.

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (फाइल फोटो) बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (फाइल फोटो)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • एक और करीबी की संपत्ति हुई सीज
  • सिविल लाइन में स्थित मैक टावर सील
  • अवैध अतिक्रमण पर की गई ये कार्रवाई

प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के एक और करीबी की संपत्ति सीज करने की कार्रवाई की गई है. इससे पहले अतीक अहमद की करोड़ों की दर्जनों प्रापर्टी कुर्क और कई अवैध व बेनामी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है. 

यह कार्रवाई बाहुबली अतीक अहमद गैंग आईएस-227 के सदस्य और बिजनेस पार्टनर हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अब्बास खान की सिविल लाइंस में सरदार पटेल मार्ग पर स्थित मैक टावर के खिलाफ की गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकारण ने मैक टावर पर नोटिस चस्पा कर सभी दुकानों समेत पूरे टावर को ही सील कर दिया है.

Advertisement

प्रयागराज विकास प्राधिकारण ने मैक टावर को सील करने की कार्रवाई स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण कराये जाने को लेकर की है. विकास प्राधिकारण के जोनल अधिकारी सत शुक्ला के मुताबिक मैक टावर की तीसरी मंजिल पर अवैध निर्माण किया गया था. इसे ध्वस्त करने के लिए 16 मई 2006 को पहले भी नोटिस जारी हुआ था.

इसके अनुपालन में मैक टावर की तीसरी मंजिल का अवैध निर्माण 24 जून 2007 को ध्वस्त भी करा दिया गया था. लेकिन बाद में दोबारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करा लिया गया है. इसके साथ ही विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के मुताबिक मैक टावर में ओपेन एरिया न छोड़े जाने को लेकर भी कार्रवाई की गई है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement