Advertisement

'मकान बनवाना है तो 20 लाख रुपये दो'...अतीक अहमद के भाई अशरफ के खिलाफ FIR दर्ज

प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत 6 गुर्गों पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि सूरजपाल से मकान बनाने के लिए 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई.

जेल में बंद हैं पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ (फाइल फोटो) जेल में बंद हैं पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ (फाइल फोटो)
आनंद राज
  • प्रयागराज,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • अशरफ सहित 6 के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज
  • मकान बनाने की एवज में शख्स से मांगे 20 लाख रुपए

प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. पहले बाहुबली अतीक अहमद पर केस, उसके बाद छोटे भाई और फिर दोनों बेटे पर कई FIR. अब एक नया मामला बाहुबली के परिवार के खिलाफ दर्ज हुआ है.

दरअसल, बाहुबली अतीक अहमद के छोटे भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ सहित 6 लोगों पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के रहने वाले सूरजपाल ने यह मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

सूरजपाल ने कुछ दिन पहले भीटी गांव के असदुल्लाहपुर में जमीन ली थी. जमीन पर निर्माण कराने के लिए सामान गिरवाकर मकान बनवाना शुरू किया. उसी दौरान कुछ लोग वहां आए और उनसे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगे. सूरजपाल ने आरोप लगाया है कि उन लोगों ने रंगदारी मांगने के अलावा ये भी कहा कि यह खालिद अजीम उर्फ अशरफ की प्लाटिंग है.

पैसे ना देने पर लाठी-डंडों से पीटा
यही नहीं, सूरजपाल ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पैसा देने से इनकार किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की. फिर उन लोगों ने ये बात किसी को भी नहीं बताने की चेतावनी दी. 

पुलिस ने किया मामला दर्ज
बता दें, बाहुबली अतीक अहमद के छोटे भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ इन दिनों यूपी के बरेली जेल में बंद हैं. बाहुबली के भाई पर जेल से रंगदारी मांगने का ये आरोप लगा है. सूरजपाल ने धूमनगंज थाने में शिकायत देते हुए अशरफ और उसके गुर्गों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. धूमनगंज प्रभारी के मुताबिक, रविवार को अशरफ और उसके 5 गुर्गों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना की तफ्तीश की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement