Advertisement

Prayagraj: गंगा नदी में नाव पर हुक्का-टिक्का पार्टी करना महंगा पड़ा, 2 युवक गिरफ्तार

बीते दिनों यूपी के प्रयागराज जिले में गंगा में नाव पर हुक्का पीने और नॉनवेज पार्टी करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि ऐसा कृत्य कर मां गंगा को अपवित्र किया गया है. इस मामले में पुलिस ने हस्सान अहमद और मोहम्मद आशिफ को गिरफ्तार किया है.

नाव पर नॉनवेज पार्टी करने वाले गिरफ्तार. नाव पर नॉनवेज पार्टी करने वाले गिरफ्तार.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा नदी के बीच नाव पर हुक्का और नॉनवेज पार्टी करने वाले 2 आरोपियों को दारागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि गंगा में नाव पर हुक्का पीने और नॉनवेज पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों के साथ साधु संतों ने नाराजगी जताई थी.

Advertisement

लोगों ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. इस मामले में पुलिस ने हस्सान अहमद और मोहम्मद आसिफ नाम के युवकों को अरेस्ट किया है. दोनों आरोपी बक्शी खुर्द दारागंज के रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि 30 अगस्त को युवकों ने गंगा में नाव चलाते हुए उस पर हुक्का पीते हुए नॉनवेज पार्टी की थी. इसका वीडियो भी बनाया था. वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो लोगों ने नाराजगी जाहिर की. साधु संतों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी. लोगों का कहना था कि ऐसा कृत्य कर युवकों ने मां गंगा को अपवित्र किया है.

पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था केस

मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई थीं. इसके बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे. फिलहाल, दारागंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement