Advertisement

गवाही के लिए जा रही गर्भवती रेप पीड़िता को बेल्ट से पीटा, जान से मारने की धमकी

ग्वालियर में 6 महीने की गर्भवती रेप पीड़िता से उस समय मारपीट की गई जब वह कोर्ट में गवाही देने जा रही थी. आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर महिला को लात-घूंसों और बेल्ट से मारा.

पीड़िता के पेट पर भी मारी लात. पीड़िता के पेट पर भी मारी लात.
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • गर्भवती रेप पीड़िता के साथ मारपीट
  • कोर्ट में गवाही देने पहुंची थी पीड़िता
  • पीड़िता के पेट पर कई बार मारी लात

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गर्भवती रेप पीड़िता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता दुष्कर्म मामले में गवाही के लिए कोर्ट जा रही थी. तभी रास्ते में दुष्कर्म करने वाले आरोपी ने चार साथियों के साथ मिलकर उसे रास्ते में ही रोक लिया. महिला पर राजीनामा का दबाव बनाया. जब वह नहीं मानी तो उसके साथ जमकर मारपीट की और जान से मार डालने की धमकी दी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता बहोड़ापुर थाने में दुष्कर्म की FIR दर्ज करवाई थी. इस मामले की सुनवाई जिला न्यायालय में चल रही है. जब सुनवाई के लिए महिला कोर्ट जा रही थी तो झांसी रोड के पास आरोपियों ने उसे रोक लिया. फिर लात-घूसों और बेल्ट से मारपीट की. पीड़िता के पेट पर भी कई बार लात मारी.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता शिवपुरी की रहने वाली है. शिकायत के मुताबिक, 6 महीने पहले महिला से दुष्कर्म किया गया था जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. महिला ने आवेश धाकड़ नामक शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. फिलहाल इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.

अब मारपीट को लेकर झांसी रोड थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. टाउन इंस्पेक्टर संजीव नयन शर्मा ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हैं. लेकिन उनकी तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement