Advertisement

केरल: मंदिर से आभूषण चोरी करने वाला पुजारी अरेस्ट, तीन सोने के सिक्के चुराने का है आरोप

पुलिस पूछताछ के दौरान पुजारी ने सोना चुराने की बात कबूल की और यह भी स्वीकार किया कि उसने पैसे गिरवी रखकर पैसे लिए थे. शनिवार को मामला दर्ज किया गया और आज उसकी गिरफ्तारी की गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

तिरुवनंतपुरम शहर के बीचोबीच मनाकौड स्थित एक मंदिर से सोने के आभूषण चोरी करने के आरोप में एक पुजारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. मुथुमारी अम्मन मंदिर में पुजारी के रूप में सेवारत अरुण (33) पर मंदिर से तीन से अधिक सोने के सिक्के चुराने का आरोप है.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुजारी ने सोना चुराने की बात कबूल की और यह भी स्वीकार किया कि उसने पैसे गिरवी रखकर पैसे लिए थे. शनिवार को मामला दर्ज किया गया और आज उसकी गिरफ्तारी की गई. उन्होंने बताया कि मंदिर का सोना जल्द से जल्द बरामद करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में मोबाइल चोरी के आरोपी को तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement