Advertisement

तमिलनाडु: हिंदूवादी नेता की बेरहमी से हत्या, हथियारों से लैस भीड़ ने रास्ता रोक कर किया कत्ल

तमिलनाडु में हिंदूवादी नेता की हत्या का मामला सामने आया है. हिंदू मक्कल काची के दक्षिण जिला उप प्रमुख मणिकंदन को मंगलवार रात भीड़ ने रास्ते में रोक लिया. समूह में आए आरोपियों ने उन पर हथियारों से हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी. पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है.

हिंदू मक्कल काची संगठन के दक्षिण जिला उप प्रमुख मणिकंदन. (File Photo) हिंदू मक्कल काची संगठन के दक्षिण जिला उप प्रमुख मणिकंदन. (File Photo)
प्रमोद माधव
  • मदुरै,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

तमिलनाडु के मदुरै में हिंदूवादी नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक जिस शख्स की हत्या की गई है, उसका नाम मणिकंदन है. वह हिंदू मक्कल काची नाम के हिंदूवादी संगठन का दक्षिण जिला उप प्रमुख था. मंगलवार की रात मणिकंदन को कुछ लोगों के एक ग्रुप ने रास्ते में रोक लिया, उसकी हत्या की और वहां से फरार हो गए.

Advertisement

पिछले साल जुलाई 2022 में इस तरह का एक केस कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में सामने आया था, जहां बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी. दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे क्षेत्र में प्रवीण नेट्टारू की एक पोल्ट्री की दुकान है. वह रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. तभी अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. प्रवीण पर एक के बाद एक कई वार किए गए थे.

इस मामले में एनआईए ने सितंबर में दक्षिण कन्नड जिले में पीएफआई के राजनीतिक दल एसडीपीआई के नेता के घर पर रेड डाली थी. एनआईए ने एसडीपीआई के नेशनल सेक्रेटरी रियाज फरंगीपेट के बीसी रोड, बंतवाला तालुक दक्षिण कन्नड़ जिले में परलिया के पास स्थित आवास पर छापा मारा था. एजेंसी ने इस दौरान रियाज का मोबाइल भी सीज कर दिया था. इससे पहले एनआईए ने प्रवीण मर्डर केस में 33 जगहों पर छापेमारी करके सबूत इकठ्ठे किए थे.

Advertisement

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा था कि प्रवीण की हत्या एक सुनियोजित, संगठित अपराध है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि केरल से लगने वाली सीमा के साथ-साथ सभी सीमावर्ती स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे, तटीय क्षेत्र के गांवों में संवेदनशील स्थानों पर अस्थायी पुलिस शिविर स्थापित किए जाएंगे.

हिंदू संगठनों ने बुलाया था बंद

वारदात के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले के हिंदूवादी संगठन विरोध पर उतर आए थे. प्रवीण की हत्या के मामले को PFI और SDPI से जोड़ते हुए हिंदू संगठनों ने बेल्लारे, पुत्तूर, सुल्या, कड़ाबा में बंद बुलाया था. हिंदू संगठनों का दावा किया था कि हत्या बेल्लारी के मुस्लिम युवक मसूद की हत्या के प्रतिशोध में की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement