Advertisement

चोरी की तहकीकात करने पहुंची केरल पुलिस ने किया डबल मर्डर केस का खुलासा

केरल के कट्टप्पना में चोरी के एक मामले की तहकीकात कर रही पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला की एक बच्चे समेत दो की हत्याओं को अंजाम दिया गया है. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

केरल में एक हैरतअंगेज वारदात सामने आई है. केरल में एक हैरतअंगेज वारदात सामने आई है.
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

केरल में एक हैरतअंगेज वारदात सामने आई है. यहां के कट्टप्पना में एक चोरी की घटना की तहकीकात करने पहुंची पुलिस ने डबल मर्डर केस का खुलासा कर दिया. हत्या की दोनों वारदात एक ही परिवार में की गई है. दोनों का शव घर में ही दफना दिया गया है. इसमें एक नवजात भी शामिल है. पुलिस ने शवों को कब्र से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, केरल पुलिस ने चोरी के एक मामले में 2 मार्च को एर्नाकुलम निवासी नितीश (31) और विष्णु (27) को गिरफ्तार किया था. इस घटना की जांच के सिलसिले में पुलिस विष्णु के घर गई, जहां उन्हें उसके पिता विजयन के लापता होने की जानकारी मिली. परिवार के सदस्यों ने खुलासा किया कि विजयन पिछले कुछ महीनों से लापता है.

विजयन के लापता होने के बावजूद परिजनों ने थाने में कोई सूचना नहीं दी थी. इससे पुलिस का शक गहराया. उन्हें एहसास हो गया कि परिवार में कुछ चीजें ठीक नहीं हैं. इसके बाद परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो विजयन और एक नवजात की हत्या के बारे में जानकारी मिली. पुलिस तब ज्यादा हैरान रह गई जब पता चला कि दोनों शवों को घर में दफनाया गया है.

Advertisement

पुलिस द्वारा शनिवार को दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, नीतीश ने पुरानी दुश्मनी के कारण विजयन की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद में विष्णु और उसकी मां सुमा ने विजयन के शव को घर के अंदर एक कमरे में दफनाने में उसकी मदद की थी. पुलिस को संदेह है कि हत्या की ये वारदात अगस्त 2023 में हुई थी. इसके बाद पुलिस को दूसरे हत्याकांड का पता चला.

विष्णु की बहन और नितीश के यहां एक बच्चे का जन्म हुआ था. साल 2016 में विष्णु, विजयन और नितीश ने बच्चे की हत्या कर दी थी और शव को दूसरे किराए के घर के पशु शेड में दफना दिया था. पुलिस ने अब इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है. उन्होंने कहा कि दोनों मामलों की जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. विष्णु न्यायिक हिरासत में है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement