Advertisement

फरीदाबाद: लॉटरी की आड़ में देह व्यापार, 15 युवतियों समेत 44 हिरासत में

थाना प्रभारी अर्जुन ने 2 हजार रुपए का नोट साइन करके पुलिसकर्मी को दे दिया जो ग्राहक बनकर होटल में गया. इसके बाद वहां रेड की गई.

देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ (सांकेतिक फोटो) देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ (सांकेतिक फोटो)
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • फरीदाबाद में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़
  • पुलिस ने 15 युवतियों समेत 44 लोगों को पकड़ा

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में लॉटरी-कमेटी की आड़ में देह व्यापार का काला धंधा कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इसमें पुलिस ने 15 युवतियों समेत 44 लोगों को हिरासत में लिया है. मामला नीलम बाटा रोड स्थित द अर्बन होटल एंड रेस्टोरेंट का है. वहां बुधवार रात छापेमारी कर पुलिस ने 44 लोगों को हिरासत में लिया है. होटल में बड़ी संख्या में शराब की बोतलें और शराब से भरे हुए गिलास भी मिले हैं.

Advertisement

अरेस्ट किए गए 44 आरोपियों में 29 युवक तथा 15 युवतियां है जिसमें ईश, पवन, राम, मनोज, अर्जुन, अंचित, राजीव, दुष्यंत, धनंजय, पवन, सुनील, विकास, रोहित, अंजनी, उज्जवल, जसबीर, कपिल, अनिल, पुनीत, अरुण, अनिल, नवीन, शिवम राजेश, लक्की, अनिल, समरजीत, कमल तथा राकेश नामक युवक शामिल हैं. इसमें रोहित पलवल का रहने वाला है तथा बाकी सभी युवक फरीदाबाद के रहने वाले हैं. निशा सहित सभी युवती दिल्ली की हैं.

गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने वहां रेड की थी. इससे पहले दो पुलिसकर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया था. ताकि आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा जा सके. थाना प्रभारी अर्जुन ने 2 हजार रुपए का नोट साइन करके पुलिसकर्मी को दे दिया जो ग्राहक बनकर होटल में गया. होटल की बेसमेंट में पाया गया कि वहां पर एक पार्टी चल रही है जिसमें 40 से अधिक युवक-युवतियां शामिल हैं. पार्टी में अश्लील डांस होने की भी बात सामने आई है.

Advertisement

नोट युवती तक पहुंचा, फिर पड़ी रेड

ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी ने साइन किया हुआ नोट वहां पर मौजूद युवती जिसका नाम निशा था उसको दे दिया. इसके बाद थाना प्रभारी ने पूरी फोर्स के साथ रात करीब 10 बजे होटल में दबिश दे दी. इस दौरान कई युवक-युवतियों को शराब के नशे में अश्लील डांस करते आपत्तिजनक हालत में पाया गया. 

बचने के लिए कुछ ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने कमरे की कुंडी को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ईश नाम के व्यक्ति ने यह पार्टी आयोजित की थी जिसने निशा नाम की युवती के माध्यम से दिल्ली और नोएडा से युवतियों को पार्टी में बुलाया गया था .

आरोपियों के खिलाफ सरकारी आदेशों की अवहेलना करने, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement