Advertisement

पुणे: नवजात को जिंदा दफनाने की कोशिश, लोगों के आने पर बच्चे को छोड़ भागे स्कूटी सवार

गांववालों की सतर्कता के चलते नवजात की जान बचाई जा सकी. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST
  • नवजात को जिंदा दफन करने की कोशिश
  • अज्ञात मां समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज
  • बच्चे की रोने की आवाज सुन पहुंचे गांव के लोग

पुणे के जेजुरी तीर्थक्षेत्र के पास अंबोडी गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक नवजात को जिंदा जमीन में दफनाने की कोशिश की गई. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे जिसके बाद बच्चे को बचाया जा सका.

मामला बुधवार शाम का है. अंबोडी गांव के पास गांव वालों ने खेत में दो युवकों को गड्डा खोदते हुए देखा. गांव वालों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद आसपास के लोगों को शक हुआ. जैसे ही गांव वाले युवकों की ओर भागे, दोनों युवक स्कूटी लेकर फरार हो गए.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

मामले की जांच कर रहे अधिकारी डीएस हाक्के ने बताया कि नवजात को कुछ समय निजी हॉस्पिटल में इलाज के बाद पुणे के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा. फिलहाल बच्चे की अज्ञात मां और स्कूटी सवार उन दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement