Advertisement

पंजाब: खिलाड़ी की हत्या के मामले में छह गिरफ्तार, सीएम की सुरक्षा में तैनात जवान भी आरोपी

आरोप है कि अधिकारियों ने इस घटना में शामिल पुलिस कर्मचारियों को बचाने की कोशिश की और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने से बचते रहे.

पंजाब पुलिस के जवानों पर हत्या करने का आरोप (सांकेतिक फोटो) पंजाब पुलिस के जवानों पर हत्या करने का आरोप (सांकेतिक फोटो)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • महिला एक्साइज इंस्पेक्टर की गाड़ी का कर रहे थे पीछा
  • शराब के नशे में धुत थे पंजाब पुलिस के पांचों जवान
  • महिला अधिकारी ने फोन कर अपने देवर को बुलाया

पंजाब के बटाला में रविवार देर रात एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या करने का मामाला सामने आया है. इस मामले में कुल छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें से पांच पुलिस वाले हैं. इनकी पहचान अमृतसर ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत दो सहायक पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत सिंह और बलजीत सिंह, एक पूर्व अधिकारी की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल अवतार सिंह और बलकार सिंह और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तो सभी आरोपी नशे में थे. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी रविवार को दो अलग-अलग कारों में बटाला के भगवानपुर गांव की तरफ जा रहे थे. उनके आगे महिला एक्साइज इंस्पेक्टर अमरप्रीत कौर गाड़ी चला रही थीं. नशे में धुत आरोपी, महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़ करने लगे, फिर पास देने के नाम पर उनको तंग करते रहे. 

महिला अधिकारी ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि सड़क तंग होने के कारण वह पीछे से आ रही आरोपियों की कारों को पास नहीं दे पाईं. शिकायत में बताया गया है कि 15 मिनट तक छेड़छाड़ और पीछा करने के बाद अचानक महिला अधिकारी ने अपनी कार, भगवानपुर की तरफ जाने वाली तंग सड़क पर मोड़ दिया. लेकिन आरोपियों ने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा.

कुछ देर बाद आरोपियों ने महिला अधिकारी की कार को रोक दिया और फिर उसे नुकसान पहुंचाने लगे. महिला अधिकारी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी फिर से छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने लगे. जिसके बाद महिला अधिकारी ने अपने देवर गुरमेज सिंह को इसकी सूचना दी. 

Advertisement

इस बीच महिला अधिकारी का देवर गुरमेज सिंह (28) मौके पर पहुंच गया. आरोपी उस वक्त भी महिला अधिकारी के साथ अभद्रता कर रहे थे. महिला अधिकारी ने आरोपियों को अपना परिचय भी दिया लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. अधिकारी के देवर ने जब आरोपियों की छेड़छाड़ का विरोध किया तो एक आरोपी पुलिस वाले ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से उस पर गोली चला दी. 

मौका-ए-वारदात पर दो दर्जन के करीब दूसरे लोग भी मौजूद थे. इनमें से ज्यादातर कबड्डी खिलाड़ी थे जो पास ही कबड्डी खेल रहे थे. मृतक गुरमेज सिंह खुद भी एक कबड्डी खिलाड़ी थे.

आरोप है कि अधिकारियों ने इस घटना में शामिल पुलिस कर्मचारियों को बचाने की कोशिश की और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने से बचते रहे. हालांकि यह मामला एक महिला पुलिस अधिकारी से जुड़ा है, देर से ही सही उन्होंने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

एसएसपी बटाला रच्छपाल सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत कोटली सूरत मल्ही पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच जारी होने की बात कह कर गोली चलाने वाले पुलिस कर्मचारी की पहचान उजागर नहीं की है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement