Advertisement

पंजाब: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की गाड़ी पर हमला, किसानों पर लगा आरोप

बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की गाड़ी पर हमला किए जाने की खबर सामने आई है. आरोप है कि बीजेपी नेता की गाड़ी पर राज्य के नाराज किसानों द्वारा हमला किया गया है. यह घटना पंजाब के होशियारपुर के विधानसभा क्षेत्र टांडा में पड़ने वाले टोल प्लाजा चलांग की बताई जा रही है.

पंजाब में बीजेपी नेता की गाड़ी पर किया गया हमला पंजाब में बीजेपी नेता की गाड़ी पर किया गया हमला
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी पर हमला
  • हमले में टूट गया बीजेपी नेता की गाड़ी का शीशा
  • नेता की गाड़ी के हमले के विरोध में हुआ रोड जाम

बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की गाड़ी पर हमला किए जाने की खबर सामने आई है. आरोप है कि बीजेपी नेता की गाड़ी पर राज्य के नाराज किसानों द्वारा हमला किया गया है. यह घटना पंजाब के होशियारपुर के विधानसभा क्षेत्र टांडा में पड़ने वाले टोल प्लाजा चलांग की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता की गाड़ी पर हमले का आरोप टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लगाया जा रहा है. इस घटना के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप दसूहा-पठानकोट रोड पर जाम लगा दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता अश्वनी शर्मा जालंधर से मीटिंग में भाग लेने के बाद वापस पठानकोट जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में बीजेपी नेता की गाड़ी का शीशा भी तोड़ा गया है. सूचना मिलते ही डीएसपी टांडा दलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

किसानों की हड़ताल का व्यापक असर

आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में किसानों की हड़ताल चल रही है. इस हड़ताल का असर अब आम लोगों पर भी पड़ने लगा है. राज्य में खाद, कोयला और पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति प्रभावित हुई है.

पेट्रोलियम उत्पाद का स्टॉक केवल 10 दिनों के लिए उपलब्ध है, लेकिन सबसे ज्यादा असर कोयले की आपूर्ति पर पड़ा है. इसकी वजह से अधिकारियों को तापीय ऊर्जा से चलने वाली कई पावर जेनरेशन यूनिट्स बंद करनी पड़ी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement