Advertisement

लुधियानाः बेजुबान जानवर के साथ दरिंदगी, कुत्ते की गर्दन में घुसाया भाला, CCTV में कैद

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि निहंग सिंह कैसे बेजुबान जानवर की गर्दन में बार-बार अपना भाला घुमा रहा है और कुत्ता दर्द से तड़प रहा है. उसकी गर्दन से लगातार खून भी बह रहा है.

पुलिस ने आरोपी निहंग की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने आरोपी निहंग की तलाश शुरू कर दी है
aajtak.in
  • लुधियाना,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • बेजुबान जानवर पर अत्याचार की घटना
  • कुत्ते की गर्दन में भाला घुसाता रहा निहंग
  • दरिंदगी की वारदात सीसीटीवी में कैद

पंजाब के लुधियाना शहर में एक बेजुबान जानवर के साथ दरिंदगी किए जाने का दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां एक निहंग सिंह ने एक कुत्ते की गर्दन में अपना तेजधार हथियार घुसा दिया. उस निहंग की यह वहशी करतूत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें कुत्ते को तड़पते हुए देखा जा सकता है. इस घटना के बाद से आरोपी फरार है.

Advertisement

यह दर्दनाक मामला लुधियाना के शिमलापुरी इलाके का है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि निहंग सिंह कैसे उसे बेजुबान जानवर की गर्दन में बार-बार अपना भाला घुमा रहा है और कुत्ता दर्द से तड़प रहा है. उसकी गर्दन से लगातार खून भी बह रहा है. आसपास इकट्ठे हुए लोगों ने कुत्ते को बचाने की भरकस कोशिश की. 

देखेंः आज तक Live TV

थाना शिमलापुरी के प्रभारी निरीक्षक इंदरजीत सिंह बोपाराए ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बेजुबान जानवर की हालत बहुत ही चिंताजनक बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी कुत्ते का इलाज कराया जा रहा है. 

प्रभारी निरीक्षक इंदरजीत सिंह बोपाराए ने आगे बताया कि आरोपी निहंग फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

(लुधियाना से मुनीष अत्रे का इनपुट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement