Advertisement

पंजाबः दो तमंचे लेकर लूट को अंजाम देने पहुंचा लुटेरा, मगर उल्टा पड़ गया दांव

पंजाब के मोगा का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक दुकान के भीतर तीन लोग बैठे नजर आ रहे हैं. एक कोने में एक महिला बैठी है जबकि दूसरे कोने में नीली टोपी पहने एक शख्स दिख रहा है. उन दोनों के सामने सफेद रंग की पगड़ी पहनकर इस दुकान के मालिक कुलवंत बैठे हैं.

पुलिस आरोपी लुटेरे की तलाश कर रही है पुलिस आरोपी लुटेरे की तलाश कर रही है
aajtak.in
  • मोगा,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • जब आफत में आई लुटेरे की जान
  • मौके पर उल्टा पड़ गया बदमाश का दांव
  • मुश्किल से जान बचाकर भागा लुटेरा

एक शातिर बदमाश ने लूट का प्लान बनाया. उसने लूट के लिए रेकी भी की. लेकिन जब उसने लूट की वारदात को अंजाम देने की सोची तो ये लूट की वारदात उस अपराधी के लिए परेशानी का सबब बन गई. वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे का दांव ऐसा उल्टा पड़ा कि उसकी जान पर बन आई. डबल कट्टे से लैस वो लुटेरा जो लाखों की लूट को अंजाम देना चाहता था, वो न केवल जान बचाकर भागा बल्कि अपने हथियारों को भी मौके पर छोड़ गया. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

Advertisement

ये दिलचस्प मामला है पंजाब के मोगा का. दरअसल, मोगा का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक दुकान के भीतर तीन लोग बैठे नजर आ रहे हैं. एक कोने में एक महिला बैठी है जबकि दूसरे कोने में नीली टोपी पहने एक शख्स दिख रहा है. उन दोनों के सामने सफेद रंग की पगड़ी पहनकर इस दुकान के मालिक कुलवंत बैठे हैं. कुलवंत टोपी पहने उस शख्स से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. 

उन दोनों के बीच बातचीत चल ही रही थी कि हाथ में कट्टा थामे वो शख्स दुकान के काउंटर के उस ओर आने लगता  है जहां पर दुकान मालिक कुलवंत बैठे हैं. वो काउंटर के दूसरी ओर आकर बैठा ही था कि हाथ में बेसबॉल का बैट थामे कुलवंत उस पर टूट पड़ते हैं और एक के बाद एक कई वार उस टोपी पहने लुटेरे पर कर देते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अचानक हुए हमले की वजह से उस लुटेरे को संभलने का मौका नहीं मिलता और वो जैसे-तैसे जान बचाकर मौके से भाग खड़ा होता है. लेकिन जाते-जाते वो कुलवंत की ओर एक फायर भी करता है. गनीमत से वो गोली कुलवंत को नहीं लगती. हड़बड़ाहट में वो अपना कट्टा भी मौके पर छोड़कर भाग खड़ा होता है.

लूटपाट की खबर मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो जाती है. पुलिस भी तफ्तीश के लिए मौके पर पहुंच जाती है. कुलवंत के मुताबिक उसने लुटेरे को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माना तो उन्होंने अपनी दुकान को लूटपाट से बचाने के लिए लुटेरे को ही धो डाला.

सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे की फुटेज की मदद से पुलिस लुटेरे की तलाश में जुट गई है. पुलिस ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या इस वारदात में उस लुटेरे के अलावा कोई और शामिल तो नहीं था.

मोगा पुलिस के डीएसपी बृजेन्द्र सिंह भुल्लर का कहना है कि इस वारदात को नाकाम करने में दुकान मालिक ने जो हिम्मत दिखाई है, वो वाकई में काबिले तारीफ है. बहरहाल, कुलवंत तो अपनी दुकान को बचाने में कामयाब रहे लेकिन उस लुटेरे को कुलवंत ने ऐसा सबक सिखाया है, जिसे शायद वो जिंदगी भर याद रखेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement