Advertisement

20 लाख के अमेरिकी ड्रोन से ड्रग्स की तस्करी, सिंडिकेट के सरगना तक ऐसे पहुंची पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस को बॉर्डर के पास से नशे की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है. इसके साथ ही पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इन तस्करों से पुलिस ने एक हाइटेक अमेरिकी ड्रोन भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल सरहद पार से ड्रग्स की तस्करी के लिए किया जाता था.

इस तर ड्रोन के जरिए की जाती थी ड्रग्स की तस्करी. इस तर ड्रोन के जरिए की जाती थी ड्रग्स की तस्करी.
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़/अमृतसर,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

ड्रोन की मदद से बॉर्डर पर ड्रग्स की तस्करी करने वालों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने 10 किलो हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एक 20 लाख रुपए का कीमती ड्रोन भी बरामद किया गया है. इस ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी करने के लिए किया जाता था.

Advertisement

पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान दलबीर और जगदीश के रूप में हुई है. दोनों अमृतसर के घरिंडा के रहने वाले हैं. आरोपी पिछले तीन सालों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

डीजीपी के मुताबिक अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एसएसपी स्वपन शर्मा के नेतृत्व में एक खुफिया अभियान चलाकर इस ड्रग तस्करी कार्टेल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. जो ड्रोन की मदद से सीमा पार से नशे की खेप मंगाकर हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में तस्करी करते थे.

डीजीपी ने कहा कि तस्करों के पास से अमेरिकी ड्रोन बरामद किया गया है. यह एक डीजेआई सीरीज का ड्रोन है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है. इस ड्रोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और इन्फ्रारेड-आधारित नाइट विजन कैमरा सहित कई हाई-टेक फीचर हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने से भी कम समय में बरामद किया गया यह पांचवां ऐसा ड्रोन है.

Advertisement

और कब पकड़े गए ड्रोन?

29 नवंबर: तरनतारन के खेमकरण में बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) से हेरोइन के छह पैकेट ले जा रहा एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया, जिसका वजन 6.68 किलोग्राम था.

30 नवंबर: तरनतारन के खलरा में वन तारा सिंह गांव के इलाके से एक टूटा हुआ क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया.

2 दिसंबर: तरनतारन के खेमकरण इलाके से 5.60 किलोग्राम वजनी हेरोइन के पांच पैकेट ले जा रहा एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया.

4 दिसंबर: तरनतारन में सीमा चौकी (बीओपी) कालिया के क्षेत्र से हेरोइन के तीन पैकेटों से लदा एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया, जिसका वजन 3.06 किलोग्राम था.

25 दिसंबर: अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा 10 किलो हेरोइन के साथ डीजेआई श्रृंखला यूएसए निर्मित 20 लाख रुपये का हाई-टेक ड्रोन बरामद किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement