Advertisement

ड्रग्स और पाकिस्तानी कनेक्शन.... पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, 10 किलो हेरोइन के साथ 2 धरे गए

पंजाब पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में लगी है. दो विदेशी पिस्तौल, चार मैगजीन और 180 जिंदा कारतूस के साथ दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इससे तीन दिन पहले ही पुलिस ने दो और तस्करों को गिरफ्तार किया था. इन तस्करों के पास से पुलिस ने एक हाइटेक अमेरिकी ड्रोन भी बरामद किया था, जिसका इस्तेमाल सरहद पार से ड्रग्स की तस्करी के लिए किया जाता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

पंजाब पुलिस ने सीमापार ड्रग्स स्मलिंग नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि गुरदासपुर के हर्षदीप सिंह और सरवन सिंह उर्फ साबा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इनके पास से .30 बोर की दो विदेशी पिस्तौल, चार मैगजीन और 180 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

Advertisement

बता दें कि तीन दिन पहले ही पुलिस ने सीमापार ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 10 किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया गया था.  

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इनपुट मिलने के बाद काउंटर इंटेलिजेंस की पुलिस टीमों ने गुरदासपुर के थमान गांव के पास एक स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया था और दोनों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. ये तस्कर   हथियारों की खेप मिलने के बाद अपने घर लौट रहे थे. यह खेप इन्हें सीमापार से मिली थी. तस्करों के पास से अमेरिकी ड्रोन बरामद किया गया था. यह एक डीजेआई सीरीज का ड्रोन था, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई गई. इस ड्रोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और इन्फ्रारेड-आधारित नाइट विजन कैमरा सहित कई हाई-टेक फीचर लगे थे. 

Advertisement

काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी अमरजीत सिंह बाजवा का कहना है कि आरोपी सरवन एक कुख्यात ड्रग तस्कर है और वह सात साल की जेल काट चुका है और 2018 में ही जमानत पर बाहर आया था. मामले की जांच की जा रही है. 

और कब-कब पकड़े गए ड्रोन?

29 नवंबर: तरनतारन के खेमकरण में बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) से हेरोइन के छह पैकेट ले जा रहा एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया, जिसका वजन 6.68 किलोग्राम था.

30 नवंबर: तरनतारन के खलरा में वन तारा सिंह गांव के इलाके से एक टूटा हुआ क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया.

2 दिसंबर: तरनतारन के खेमकरण इलाके से 5.60 किलोग्राम वजनी हेरोइन के पांच पैकेट ले जा रहा एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया.

4 दिसंबर: तरनतारन में सीमा चौकी (बीओपी) कालिया के क्षेत्र से हेरोइन के तीन पैकेटों से लदा एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया, जिसका वजन 3.06 किलोग्राम था.

25 दिसंबर: अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा 10 किलो हेरोइन के साथ डीजेआई श्रृंखला यूएसए निर्मित 20 लाख रुपये का हाई-टेक ड्रोन बरामद किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement