Advertisement

मुख्तार यूपी के लिए रवाना, एंबुलेंस के आगे चल रहीं 4 गाड़ियां, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुख्तार अंसारी के काफिले को सुरक्षित रास्ता देने के लिए लिए पंजाब पुलिस ने कई जगहों पर आम ट्रेफिक का अवागमन रोक दिया था. कई रास्तों को बंद भी किया गया था. काफिला गुजर जाने के बाद ही उन रास्तों को खोला गया.

मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी लाया जा रहा है मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी लाया जा रहा है
सतेंदर चौहान/अरविंद ओझा
  • रोपड़,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • मुख्तार की सुरक्षा में तैनात हैं 150 पुलिसकर्मी
  • यूपी के लिए निकल चुका है काफिला
  • रास्ते में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी के बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी का काफिला निकल चुका है. यूपी पुलिस ने मुख्तार की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जिस एंबुलेंस में मुख्तार को लाया जा रहा है, उसके आगे सुरक्षाकर्मियों की चार गाड़िया चल रही हैं. जबकि पीछे भी आधा दर्जन गाड़ियां हैं. कुल मिलाकर यूपी पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच 10 गाड़ियों का काफिला बांदा के लिए निकल चुका है. 

Advertisement

मुख्तार अंसारी के काफिले को सुरक्षित रास्ता देने के लिए लिए पंजाब पुलिस ने कई जगहों पर आम ट्रेफिक का अवागमन रोक दिया था. कई रास्तों को बंद भी किया गया था. काफिला गुजर जाने के बाद ही उन रास्तों को खोला गया. आपको बता दें कि मुख्तार को लेकर यूपी आ रहे काफिले में 150 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 

रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को करीब 2 बजे लेकर यूपी पुलिस की टीम निकल गई थी. रोपड़ जेल के दूसरे गेट से मुख्तार अंसारी का काफिला निकला. मुख्तार को एंबुलेंस में ले जाया जा रहा है. उसके साथ यूपी के सरकारी डॉक्टरों की एक टीम भी है. पहले रोपड़ जेल प्रशासन ने मुख्तार का मेडिकल परीक्षण कराया और उसके बाद उसकी कस्टडी यूपी पुलिस को सौंप दी है. 

रोपड़ जेल में भी पांच डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार का मेडिकल परीक्षण किया. फिर मुख्तार को जेल के बाहर खड़ी एंबुलेंस में बैठाया गया. रूपनगर जेल से निकलते वक्त मुख्तार की एंबुलेंस के पीछे यूपी पुलिस की दो एस्कार्ट भी थीं. उसके पीछे वज्र वाहन भी चल रहा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement