Advertisement

हमले.. धमकियां और साजिशः मूसेवाला मर्डर के बाद कई पंजाबी सिंगर्स-फिल्म स्टार गैंगस्टर्स के निशाने पर

पंजाबी सिंगर अल्फाज पर हुए जानलेवा हमले के बाद फिर से ये सवाल उठने लगा है कि क्या वाकई पंजाबी गायकों को पंजाब में टारगेट किया जा रहा है? ये सवाल बेवजह नहीं, बल्कि इसके पीछे ऐसी ही कई वारदातें एक बड़ी वजह साबित हो रही हैं.

लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने मुंबई जाकर सलमान खान के घर की रेकी की थी लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने मुंबई जाकर सलमान खान के घर की रेकी की थी
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि एक और पंजाबी सिंगर पर जानलेवा हमले की ख़बर ने हड़कंप मचा दिया है. इस सिंगर का नाम है अल्फाज़ उर्फ अमनजोत सिंह पन्नू. अल्फाज पर हुए जानलेवा हमले के बाद फिर से ये सवाल उठने लगा है कि क्या वाकई पंजाबी गायकों को पंजाब में टारगेट किया जा रहा है? ये सवाल बेवजह नहीं, बल्कि इसके पीछे ऐसी ही कई वारदातें एक बड़ी वजह हैं. 

Advertisement

पंजाबी सिंगर अल्फाज पर हमला
वारदात बीते शनिवार रात की है. सिंगर अल्फाज और उनके साथी देर रात मोहाली के लैंडरन रोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहे थे. वहां से निकलते वक्त उन्होंने देखा कि ढाबे के मालिक और एक कस्टमर के बीच में पैसों को लेकर झगड़ा हो रहा था. जैसे ही अल्फाज आगे बढ़े तो झगड़ा करने वाला कस्टमर वहां से गाड़ी लेकर भगाने लगा तो तभी अल्फाज उसकी गाड़ी के सामने आ गए.

गुस्से में कस्टमर और उसके साथियों ने अल्फाज पर हमला कर दिया गया और उन पर गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद अल्फाज को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपी का नाम विशाल उर्फ विक्की बताया जा रहा है.

मोहाली पुलिस ने इस संबंध में FIR दर्ज कर ली. अल्फाज की टीम की तरफ से जानरी आधिरकारिक बयान में कहा गया है, 'मोहाली पुलिस ने रायपुर रानी के रहनेवाले विक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. विक्की पर अमनजोत सिंह पंवार उर्फ अल्फाज को टेम्पो से टक्कर मारने का आरोप है. सिंगर, ढाबे के मालिक और आरोपी के बीच पैसों को लेकर लड़ाई हुई थी. पुलिस ने विक्की के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सोहाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है.'

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की हत्या
रविवार, 29 मई 2022 की शाम मानसा जिले में पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला अपने घर से थार गाड़ी में सवार होकर निकले थे. वो अपने घर से कुछ किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि दो गाड़ियों में सवार होकर हमलावरों ने उनकी गाड़ी को रास्ते में रोकर उस पर गोलियों की बरसात कर दी थी. मूसेवाला पर AN-94 राइफल से हमला हुआ था. मौका-ए-वारदात से AN-94 राइफल की तीन गोलियां बरामद हुई थीं. हमले में आठ से दस हमलावर शामिल थे, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ 30 से ज्यादा राउंड फायर किए थे. 

हमले के दौरान सिद्धू मूसेवाल के साथ गाड़ी में दो और लोग सवार थे, उन दोनों को भी गोली लगी थी. हमले के बाद बदमाश अपनी एक गाड़ी मौके पर छोड़कर ही फरार हो गए थे. हमले के बाद फौरन मूसेवाला को अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला बिश्नोई गैंग के विरोधी कैंप को सपोर्ट कर रहे थे. इसी वजह से सिद्धू मूसेवाला कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे.

सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकियां 
पंजाब में 31 मई 2022 को यानी सिद्धू मूसेवाला की हत्या के ठीक बाद पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) ने सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. दरअसल, मनकीरत को उससे पहले ही बंबिहा गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी. हालांकि मनकीरत के ऊपर मूसेवाला की हत्या के आरोप भी लग रहे थे. एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया था कि मूसेवाला की हत्या के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का हाथ है. 

Advertisement

ये भी दावा किया गया था कि सभी गायकों से पैसे वसूलने के पीछे भी मनकीरत का ही हाथ है. 29 मई 2022 की शाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर दविंदर बंबिहा के सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट डाला गया था. उस पोस्ट को पंजाबी में लिखा गया था. जिसमें दावा किया गया था कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार को मूसेवाला की हत्या नहीं करनी चाहिए थी.

गीतकार जानी ने बताया था जान का खतरा, CM को लिखी थी चिठ्ठी
पंजाब के फेमस गीतकार और सिंगर जानी ने 2 अगस्त 2022 को पंजाब के डीजीपी और मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा मांगी थी. जानी ने गैंगस्टरों से अपनी जान को खतरा बताया था. स‍िंगर जानी ने सीएम को खत लिखकर पंजाब पुलिस की सुरक्षा मांगी थी. जानी ने बताया था कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसी वजह से सिंगर ने अपने परिवार को भी विदेश में शिफ्ट कर दिया है. 

जानी के अनुसार उनके मैनेजर की भी जान को खतरा है. ऐसे में उन्होंने पंजाब सीएम भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर सारे मामले की जानकारी दी और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. अपनी इस चिट्ठी में जानी ने लिखा कि कि वह बीते कई सालों से पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

सिंगर परमीश वर्मा पर हमला
पंजाब के मशहूर सिंगर, एक्टर और डायरेक्टर परमीश वर्मा पर 14 अप्रैल 2018 को जानलेवा हमला हुआ था. मोहाली के सेक्टर 91 में देर रात कार सवार बदमाशों ने परमीश वर्मा पर गोलियां चलाईं थी. गनीमत ये रही कि हमले में परमीश वर्मा और उनके साथ कार में सवार दोस्त को गोली के छर्रे लगे थे, जिससे उन्हें हल्की चोटें ही आई थीं. इसके बाद परीमश वर्मा और उनके घायल साथी को मोहाली के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. 

हमले के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया था. तफ्तीश के दौरान पता चला था कि हमलावर दिलप्रीत सिंह नाम का गैंगस्टर था. हैरानी की बात तो यह है कि इस हमले के बाद दिलप्रीत ने फेसबुक पर उन्हें फिर से मारने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद परमीश ने पुलिस और सरकार से सुरक्षा की मांग की थी.

सलमान खान की रेकी और हत्या की साजिश
सलमान खान की किसी से अदावत नहीं लेकिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई वर्ष पहले सलमान खान को मारने की धमकी देकर सबको चौंका दिया था. पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी को पब्लिसिटी स्टंट माना गया था. लेकिन अब वही धमकी सलमान खान की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा बन गई है. हाल ही में खुलासा हुआ था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने सलमान की रेकी थी. यही नहीं उनकी हत्या करने के लिए तीन शूटर तक भेजे गए थे. लेकिन हमलावरों को प्लान फेल हो गया था. इस खुलासे के बाद सलमान खान की सुरक्षा समीक्षा की गई थी. साथ ही उन्हें गन का लाइसेंस भी दिया गया है. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जुलाई 2022 में सुपर स्टार सलमान खान की हत्या की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा किया था. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस की पूछताछ के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया था कि काले हिरण शिकार मामले को लेकर वह सलमान खान को सबक सिखाना चाहता था. इसलिए वह सलमान खान की हत्या करना चाहता था. इसके लिए उसने साजिश भी रच डाली थी. यहां तक कि सलमान खान की मुंबई में रेकी भी करवाई थी. इसके बाद उनकी हत्या करने के लिए तीन शूटर भेजे गए थे. लॉरेंस ने सलमान खान को मारने के लिए राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा से कहा था. इसके बाद संपत नेहरा मुंबई गया था. उसी ने सलमान खान के घर की रेकी भी की थी.

मीका सिंह को भी दी गई थी सुरक्षा
इसी तरह से मूसेवाला मर्डर केस के बाद स्टार सिंगर मीका सिंह को भी सुरक्षा दी गई थी. उन दिनों मीका सिंह जोधपुर में अपने रियलिटी शो मीका दी वोटी की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने उनकी सुरक्षा के लिए होटल के बाहर अंदर पुलिस तैनात की थी. डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया था कि पंजाबी सिंगर की हत्या के बाद मीका की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement