Advertisement

बिहार: पूर्णिया में वोटिंग के बीच RJD नेता के भाई की हत्या, बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की हत्या कर दी गई. पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा अंतर्गत सरसी में बदमाशों ने उन्हें गोली मारी.

बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या (फाइल फोटो) बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • पूर्णिया में RJD नेता के भाई की गोली मारकर हत्या
  • बदमाशों ने बेनी सिंह पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां
  • बिहार की 78 विधानसभा सीटों पर हो रही है वोटिंग

बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की हत्या कर दी गई. पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा अंतर्गत सरसी में बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. अपराधियों ने बेनी सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. मतदान के दिन हुए इस वारदात से हड़कंप मच गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया भेजने की तैयारी चल रही है.

Advertisement

बता दें कि बिहार के 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. 78 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पूर्णिया जिले में भी तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. वोटिंग के बीच बदमाशों ने बेनी सिंह की हत्या की है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

इससे पहले पूर्णिया के बूथ संख्या 282 पर सुरक्षबलों से वोटरों की झड़प हो गई. बताया गया है कि वोट डालने के लिए लाइन में खड़े एक व्यक्ति को सीआईएसफ के जवान ने डंडा मार दिया,​ जिसके बाद विवाद बढ़ गया. इस दौरान पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं. सुरक्षाबलों द्वारा यहां फायरिंग करने की भी सूचना है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

प्रत्याशी की गोली मारकर हुई थी हत्या

पिछले महीने बिहार के शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी और उनके एक समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में ​निकले हुए थे. वहीं प्रत्याशी के समर्थकों ने एक हत्यारे को मौके से दबोच लिया,​ जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement