Advertisement

पंजाब: पत्नी से हुई कहासुनी, पिता ने बेटी को फर्श पर पटक कर मार डाला

पंजाब में मुक्तसर में पत्नी से झगड़े के बाद पिता ने अपनी 10 महीने की मासूम बच्ची को फर्श पर पटक कर मार डाला. आरोपी फौजी है और अंबाला कैंट में तैनात है.

पिता ने बेटी को फर्श पर पटक कर ली जान पिता ने बेटी को फर्श पर पटक कर ली जान
aajtak.in
  • मुक्तसर,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

पंजाब में मुक्तसर जिले के रणजीतगढ़ गांव में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने पत्नी के साथ विवाद के बाद अपनी 10 महीने की मासूम बेटी को फर्श पर पटक कर जान ले ली. आरोप है कि इस वारदात में बच्ची के दादा-दादी ने भी अपने बेटे का साथ दिया. थाना सदर पुलिस ने हत्या की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस बच्ची के पिता समेत बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी अनुसार, अंबाला कैंट में तैनात सैनिक सतनाम सिंह का विवाह करीब डेढ़ साल पहले अमनदीप कौर साथ हुआ था. शादी के कुछ समय बाद सतनाम और उसके परिजन अमनदीप के साथ झगड़ा करने लगे. उन लोगों को उनके चरित्र पर शक था. कुछ समय बाद उन्होंने अमनदीप को घर से निकाल दिया. उस समय वह गर्भवती थी. इस बीच सतनाम ने तलाक के लिए अदालत में केस दायर कर दिया. 

इधर, अमनदीप ने सेना के अधिकारियों के पास सतनाम की शिकायत की. सेना के अधिकारियों ने अंबाला कैंट में दोनों से बातचीत की और मामला सुलझाने की कोशिश की. इस दौरान अमनदीप ने मायके में एक बच्ची को जन्म दिया. 12 जुलाई को अधिकारियों ने फिर से दोनों को बुलाकर उनसे बात की. उनसे कहा गया कि वे दोनों 20 दिन तक एक साथ रहें. हालांकि सतनाम और उनके परिजन का रवैया नहीं बदला. वे लोग अमनदीप पर किसी और की बच्ची होने का ताना मारने लगे.

Advertisement

रविवार शाम को अमनदीप के पिता बेटी और नातिन के कपड़े लेकर आए. इससे घर में और कलह बढ़ गई. झगड़े के बीच  सतनाम ने अमनदीप के हाथों से बच्ची को छीन कर फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी जगसीर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी सतनाम सिंह के पिता सुखचैन सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. सतनाम की भी तलाश की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement