Advertisement

जोधपुर: 'सुसाइड करने जा रही हूं, बस चेहरा देख लेना', पापा को फोन कर मॉडल ने छठी मंजिल से लगाई छलांग

राजस्थान के जोधपुर की मॉडल गुनगुन (Model Gungun Upadhyay) ने रविवार को एक होटल के छठे मंजिल से कूदकर सुसाइड की कोशिश की. फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुनगुन शनिवार को ही उदयपुर से जोधपुर आई थी.

गुनगुन उपाध्याय. - फाइल फोटो गुनगुन उपाध्याय. - फाइल फोटो
अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • सुसाइड करने से पहले पिता को फोन कर दी जानकारी
  • कहा- मैं सुसाइड करने जा रही हूं, मेरा चेहरा देख लेना

जोधपुर शहर की एक मॉडल ने रविवार को रातानाडा की एक होटल के छठे फ्लोर से छलांग लगा दी. मॉडल की पहचान गुनगुन उपाध्याय के रूप में की गई है जो जोधपुर शहर के माता का थान निवासी गणेश उपाध्याय की बेटी हैं. गुनगुन उपाध्याय रातानाडा स्थित होटल लॉर्डस इन में ठहरी थी. फिलहाल, अस्पताल में उनका इलाज जारी है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

Advertisement

पुलिस जानकारी के अनुसार, गुनगुन मॉडलिंग करती है. वह शनिवार को उदयपुर से जोधपुर आई थी. जोधपुर आने के बाद उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि वह सुसाइड करने जा रही है. बस मेरा चेहरा देख लेना. उसके बाद पिता गणेश ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया. तब एसीपी देरावर सिंह ने फोन नंबर के आधार पर मॉडल गुनगुन की लोकेशन निकाली. फिर पुलिस रातानाडा इलाके की होटल पहुंची. उससे पहले ही गुनगुन ने होटल की छठी मंजिल से छलांग लगा दी और वह नीचे गिरते ही बेहोश हो गई, हालांकि उसको तुरंत मथुरादास माथुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

 

हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि मॉडल गुनगुन की चेस्ट के साथ उसके पैर में भी फैक्चर है. अभी उसकी स्थिति काफी गंभीर है, लेकिन सुसाइड की कोशिश क्यों की, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. गुनगुन के ऊंचाई से नीचे गिरने पर काफी ब्लड निकला है. लगातार डॉक्टरों की टीम ब्लड चढ़ा रही है. मॉडल गुनगुन के पिता जोधपुर में मंडी में व्यवसायी हैं. पुलिस ने बताया कि अभी गुनगुन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. होश में आने के बाद ही कारणों का खुलासा होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement