Advertisement

UP: तीन बार ट्रिपल तलाक, दो बार हलाला... महिला का अपने पति पर आरोप, FIR दर्ज

रायबरेली की एक महिला ने अपने पति पर तीन बार ट्रिपल तलाक देने और दो बार हलाला कराने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि दो बार उसके देवर ने ही हलाला किया, अब तीसरी बार बहनोई हलाला करने जा रहा था, जिसका मैंने विरोध किया है.

रायबरेली पुलिस रायबरेली पुलिस
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
  • रायबरेली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • तीसरी बार हलाला पर भड़की पीड़ित महिला
  • पुलिस ने आरोपी पति पर दर्ज किया केस

रायबरेली की एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे तीन बार ट्रिपल तलाक दिया और दो बार उसका हलाला उसके ही देवर से कराया गया. मिल एरिया थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली इस महिला ने तीसरी बार ट्रिपल तलाक देने पर बगावत कर दी.

दरअसल तीसरी बार ट्रिपल तलाक के बाद पति अपने बहनोई बुधई से हलाला कराना चाह रहा था. मुस्लिम महिला ने इतना होने के बाद पति का घर छोड़ दिया. मायके पहुंच कर महिला ने सीओ सिटी को पूरी व्यथा बताई. सीओ सिटी वंदना सिंह के आदेश पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement

पीड़ित महिला ने बताया, 'उनकी शादी मोहम्मद आरिफ के साथ 2015 में हुई थी. इसके बाद उन्होंने तलाक दे दिया तीन बार. मोहम्मद जाहिद के साथ हलाला कराया. फिर 3 महीने बाद मोहम्मद आरिफ के साथ निकाह हुआ. इसके बाद फिर तलाक दे दिया. दो बार हलाला देवर के साथ कराने के बाद तीसरी बार अब बहनोई के साथ हलाला कराने के लिए फिर कह रहे हैं. हम ने मना कर दिया.'

पीड़ित महिला का आरोप है, 'ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस का सहारा लिया. हालांकि उनके शुरुआती आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वह एसपी ऑफिस गईं, फिर सीओ से मिलीं.'

इस मामले में सीओ सिटी वंदना सिंह का कहना है, 'एक महिला आई थी. उन्होंने बताया कि मेरे पति ने एक बार तलाक दे दिया, जिससे उनका हलाला उनके भाई से कराया गया. फिर से निकाह हुआ दोबारा इसी तरीके से ट्रिपल तलाक दिया. फिर हलाला और निकाह हुआ. जब तीसरी बार यही प्रक्रिया अपनाई तब वह मेरे समक्ष उपस्थित हुए.'

Advertisement

सीओ सिटी वंदना सिंह ने कहा, 'महिला ने मुझे बताया कि दूसरा हलाला भी लड़के के भाई से हुआ जैसे ही मैंने यह प्रकरण देखा तत्काल इस पर एफआईआर पंजीकृत कर लिया है, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, मामले की जांच की जा रही है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement