Advertisement

Lucknow: अभद्र गानों पर नचाया, पीटकर लूटा भी... लखनऊ के कॉलेज में जूनियर की रैगिंग

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सरस्वती डेंटल कॉलेज में झारखंड के रहने वाले छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत है कि इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने शुरू ही लापरवाही बरती.

लखनऊ के सरस्वती डेंटल कॉलेज में रैगिंग. (सांकेतिक तस्वीर) लखनऊ के सरस्वती डेंटल कॉलेज में रैगिंग. (सांकेतिक तस्वीर)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • रैगिंग के नाम पर हुई लूट
  • सोने की चेन लूटी

सरकार की सख्ती के बावजूद कॉलेजों में रैगिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश में लखनऊ के प्रतिष्ठित डेंटल कॉलेज का है जहां के जूनियर छात्र ने रैगिंग के नाम पर हुई लूट की एफआईआर दर्ज करवाई है. इस मामले में एक दर्जन सीनियर छात्रों को आरोपी बनाया गया है. 

लखनऊ के सरस्वती डेंटल कॉलेज में बीते 22 मार्च को एडमिशन लेकर बीडीएस की पढ़ाई करने पहुंचे छात्र करण के साथ एडमिशन लेते ही रैगिंग शुरू हो गई. करण ने रैगिंग की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की. लेकिन प्रशासन से शिकायत करने के अगले ही दिन ही फिर उसके साथ मारपीट की गई. 

Advertisement

पीड़ित छात्र करण की मानें तो 19 तारीख को सुबह करीब 10:30 बजे सीनियर स्टूडेंट गौरव मिश्रा, विवेक चौहान, श्रेयस और आधा दर्जन अन्य सीनियर छात्रों ने गाली गलौच करने के साथ-साथ मारपीट की. साथ ही अभद्र गानों पर डांस करवाया गया. इतना ही नहीं, छात्र का आरोप है कि सीनियर छात्रों ने उससे पैसा भी लिया और सोने की चेन छीन कर ले गए. इस बात की शिकायत छात्र ने अपने पिता से की. पिता ने कॉलेज प्रशासन से बात की तो उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई. 

छात्र करण झारखंड के पलामू जिले के रहेला थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसने सरस्वती डेंटल कॉलेज में बीडीएस के कोर्स में एडमिशन लिया है. पीड़ित की तहरीर पर बाबू बनारसी दास थाने में आरोपी छात्रों गौरव मिश्रा, विवेक चौहान, श्रेयस और अन्य के खिलाफ मारपीट लूट के साथ-साथ रैगिंग अधिनियम में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इंस्पेक्टर बीबीडी का कहना है कि आरोपी छात्रों की धरपकड़ की जा रही है. कॉलेज प्रशासन से भी इस मामले में बयान लिया जाएगा. 

Advertisement


 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement