
राजस्थान के सीकर (Sikar Rajasthan) शहर में बीती रात चोरों ने इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) में एक ग्लास फैक्ट्री को निशाना बनाया. यहां चोरों ने अलमारी में रखे करीब 19 लाख रुपये चुरा लिए. इसके साथ ही चोरों ने CCTV कैमरे का डीवीआर बॉक्स भी चुरा लिया. रविवार शाम जब फैक्ट्री मालिक ऑफिस पहुंचे तो पूरी घटना का पता चला. इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना किया है.
फैक्ट्री मालिक संजय कुमावत ने बताया कि शनिवार रात वे करीब 9 बजे फैक्ट्री बंद कर अपने घर चले गए थे. इसके बाद जब रविवार की दोपहर तीन बजे अपनी फैक्ट्री के ऑफिस में आए तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ मिला. पुलिस इलाके में लगे CCTV Footage के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
फैक्ट्री में ही रुका था चौकीदार और स्टाफ
लॉकर में रखे करीब 19 लाख रुपये गायब मिले. वहीं सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर बॉक्स भी गायब मिला. फैक्ट्री मालिक संजय ने बताया कि रात में केवल चौकीदार और स्टाफ का एक आदमी ही फैक्ट्री में रुका हुआ था. उद्योग नगर पुलिस थाना के एएसआई हनुमान सिंह ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि जयपुर रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में शेखावाटी ग्लास फैक्ट्री में चोरी हुई है. ऐसे में सूचना पर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.
अलमारी में रखे 19 लाख रुपये
एएसआई हनुमान सिंह ने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे करीब 19 लाख रुपये और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बॉक्स भी चुरा लिया. जिस दौरान यह वारदात हुई, उस समय चौकीदार और स्टाफ का एक आदमी भी यहीं पर सोया था. हनुमान सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की जाएगी.
रिपोर्ट: सुशील कुमार जोशी