Advertisement

राजस्थान: युवती को लेकर भाग रहे 4 युवक गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग का मामला

राजस्थान के बारां की पुलिस ये कार से एक युवती को लेकर भाग रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. युवती के परिजनों की सूचना के आधार पर ये गिरफ्तारी की गई है.

Thana Thana
aajtak.in
  • बारां,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • प्रेम प्रसंग युवती को लेकर भाग रहे थे 4 युवक
  • लड़कों ने लड़की की मां, नानी को धमकाया

राजस्थान के बारां की छबड़ा स्थानीय पुलिस ने धरनावदा रोड से हैदराबाद तेलंगाना के चार युवकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग एक युवती का अपहरण कर ले जा रहे थे. बुधवार को युवती के परिजनों की सूचना के आधार पर ये गिरफ्तारी की गई है.

पुलिस के अनुसार छबड़ा थाना क्षेत्र की अचोली  गांव निवासी एक युवती को आंध्रप्रदेश से आये चार युवकों द्वारा कार से अपहरण कर ले जाने की सूचना मिली थी.  इसके बाद छबड़ा हेड कांस्टेबल आकाश शिंदे ने कांस्टेबल रणवीर एवं सुमेर सिंह तथा महिला कांस्टेबल लक्की गालव के साथ नाकेबंदी की थी.  इस दौरान चाचैड़ा तिराहे पर एक युवती के साथ चार लड़के कार में दिखाई दिए. पूछताछ में इन्होंने अपने नाम आंध्रप्रदेश निवासी शेख चांद पीर तथा तेलंगाना निवासी नागेंद्र रेडी, राजकुंता साईं माधव यादव व प्रवीण कुमार बताए तथा युवती ने अपना पता महाराष्ट्र हाल मुकाम छबड़ा थाना क्षेत्र बताया. 

Advertisement

युवक शेख चांद पीर ने का कहा कि युवती अपनी इच्छा से उसके साथ आई है. परिवार वालों ने गलत सूचना देकर परेशान किया है. इसके बाद चारों लड़के मौके पर मौजूद लड़की की मां, नानी को धमकाने लगे. चारों युवकों को थाने पर लाकर गिरफ्तार किया गया.  जानकारी के अनुसार लड़की के पिता नहीं हैं ओर लड़की मौसी के यहां महाराष्ट्र में रहती थी और वहां बीयर बार में काम करती थी. इस दौरान युवकों के साथ पब्जी खेलते- खेलते उसकी आंध्रप्रदेश निवासी शेख चांद पीर से दोस्ती और प्यार हो गया. कुछ दिन पहले युवती की मां ने उसे अपने गांव बारां के छबड़ा क्षेत्र के आचैली गांव बुलाया लिया.

युवती ने प्रेमप्रंसग के चलते अपने दोस्त शेख चांद पीर को छबड़ा बुलाया. यह युवक वहां से कार से अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ लड़की को लेने आया. इस दौरान युवती को ले जाने की भनक परिवार के लोगों को लग गई. इसके बाद पुलिस की मदद से युवकों से लड़की को छुड़ाया गया और युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस और परिवार की समझाइस के बाद युवती को परिजनों के साथ भेज दिया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement