Advertisement

राजस्थान: ACB की कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सुरेंद्र सिंह भरतपुर के गोपालगढ़ पुलिस स्टेशन में थाना अधिकारी के तौर पर नियुक्त थे. सोनिया, जो कि कॉन्स्टेबल रीडर के तौर पर काम कर रही थी, को भी इस रिश्वत कांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो ग्रैब वीडियो ग्रैब
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST
  • राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो का एक्शन
  • भरतपुर के पुलिस अधिकारी, रीडर रिश्वत लेते अरेस्ट

राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो ने भरतपुर पुलिस अधिकारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

सुरेंद्र सिंह भरतपुर के गोपालगढ़ पुलिस स्टेशन में थाना अधिकारी के तौर पर नियुक्त थे. सोनिया, जो कि कॉन्स्टेबल रीडर के तौर पर काम कर रही थी, को भी इस रिश्वत कांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

परिवादी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत की थी कि उसके द्वारा दर्ज किए गए एक मामले में मदद करने के एवज में थाना अधिकारी रीडर के जरिए 10 लाख रुपये रिश्वत मांग कर उसे तंग कर रहा था. 

एसीबी के मुताबिक उसने मामले का सत्यापन करने के बाद ट्रैप लगाया जिसमें थाना अधिकारी और रीडर 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए. एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी दिनेश एम एन के निर्देश पर आरोपियों के घरों और अन्य ठिकानों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि हाल ही में राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई की थी. जयपुर में लेबर कमिश्नर प्रतीक जागड़िया को एसीबी ने तीन लाख रूपये घूस लेते हुए गिरफ़्तार किया था. इस कार्रवाई में दो और लोगों को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबोचा. 

Advertisement

इस क्रम में राजस्थान के आर्थिक मुख्य सलाहकार परिषद के विशेषाधिकारी रवि मीणा और निजी व्यक्ति अमित शर्मा को भी गिरफ़्तार किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement