
राजस्थान के बाड़मेर (Rajasthan Barmer) जिले में बाइक से जा रहे भाई-बहन पर चार पहिया वाहन से आए बदमाशों (miscreants) ने हमला कर दिया. बेहोशी की हालत में मिले भाई-बहन को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवाकर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिणधरी रोड का है. दोनों भाई-बहन बाइक पर सवार होकर सिणधरी की ओर जा रहे थे. इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने दोनों पर लाठियों से हमला कर दिया. इससे दोनों घायल होकर बेहोश हो गए. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली तो सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल भाई बहन को जिला अस्पताल पहुंचाया.
Ranchi: बदमाशों ने कार सवार युवक पर दागी गोलियां, पीड़ित की पत्नी ने अपने पिता पर ही लगाए आरोप
दरअसल, जालोर के देवड़ा गांव निवासी सतीश पुत्र मांगीलाल और उसकी बहन उर्मिला बाड़मेर से सिणधरी की ओर जा रहे थे. कुडला गांव के पास स्कॉर्पियो में सवार होकर आए 7-8 लोगों ने बाइक सवार भाई बहन पर लाठी, डंडों, हॉकी से हमला बोलकर घायल कर दिया. इसके बाद आसपास के लोगों व पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. घायल सतीश के अनुसार बहन की दोस्त से मिलने जा रहे थे. उसी समय बाइक और स्कॉर्पियो में सवार होकर आए 8-10 बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया. इस मारपीट में दोनों जख्मी होने के साथ बेहोश हो गए.
बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले में करवाई नाकाबंदी
सदर थाना अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर स्कॉर्पियो में आए चार बदमाशों (miscreants) ने भाई-बहन के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले में नाकाबंदी भी करवाई है. मामले में बीजराड़ निवासी विशनाराम और गोविंदराम नामजद हैं. इन दोनों के साथ दो अन्य लोग भी वारदात में शामिल थे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मारपीट में घायल हुई उर्मिला बाड़मेर के रामनगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. उर्मिला का भाई सतीश भुज गुजरात में मजदूरी का कार्य करता है. सतीश अपनी बहन से मिलने के लिए एक दिन पहले ही बाड़मेर आया था.