Advertisement

'अपनी मर्जी से शादी की तो लगाया 11 लाख जुर्माना, जीना हुआ मुहाल', पीड़ितों की पुलिस से गुहार

राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला ने दूसरी शादी कर ली तो पंचायत ने 11 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया. पंचों के इस तुगलकी फरमान को लेकर अब पीड़िता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

पीड़ित दंपति ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार पीड़ित दंपति ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • राजस्थान के बाड़मेर जिले के सेड़वा का मामला
  • पुलिस अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला ने दूसरी शादी कर ली तो पंचायत ने 11 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया. पंचों के इस तुगलकी फरमान को लेकर अब पीड़िता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. पीड़िता ने एसपी को दुखड़ा सुनाया और आरोप लगाया कि तिलोकराम समेत समाज के पंच-पटेल ने जीना मुहाल कर दिया है.

पीड़िता के मुताबिक करीब 18 महीने पहले उसने दूसरी शादी की थी. पीड़िता के मुताबिक उसके पहले पति ने बेटी के साथ रेप किया और इस मामले में वो जेल में है. बेटी के साथ रेप के बाद उसने पहले पति से तलाक लेकर 18 महीने पहले अपनी मर्जी से दूसरी शादी कर ली. उसकी दूसरी शादी के बाद लगातार समाज के पंच और पटेल समाज दूसरी शादी पर आपत्ति जता रहे थे. महिला ने कहा कि पिछले महीने की 17 तारीख को हमारे खिलाफ 35 से ज्यादा पंचों ने पंचायत बुलाई और हमें भी बुलाया और 11 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया.

Advertisement

पीड़िता के पति ने भी पंच-पटेल पर जीना मुहाल करने का आरोप लगाया और कहा कि हमारा जीना बेहाल हो चुका है. हम 11 लाख रुपये नहीं भर पा रहे इसलिए हमें समाज से बाहर कर दिया गया है. हमारे घर पर कोई आ या जा नहीं सकता. इस बारे में हमने 17 तारीख को ही सेड़वा थाने में मामला दर्ज करवाया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद हमने बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी बात रखी है. हमें जान का भी खतरा है.

पुलिस अधिकारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह के अनुसार प्रेमी युगल ने अपनी मर्जी से शादी की थी लेकिन समाज के पंच पटेलों ने समाज से बहिष्कृत कर दिया है. ऐसा मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement