Advertisement

राजस्थान: स्कूल में पढ़ने वाले लड़के-लड़की ने की शादी, पुलिस से सुरक्षा की गुहार

भरतपुर में एक ही स्कूल में एक साथ पढ़ने वाले एक प्रेमी युगल ने परिजनों की इच्छा के खिलाफ जाकर घर से भागकर शादी कर ली. लेकिन प्रेम में शादी करना प्रेमी युगल के लिए जी का जंजाल बन गया है. शादी के बाद प्रेमी युगल को अपने परिजनों से जान का खतरा मंडरा रहा है.

प्रेमी युगल प्रेमी युगल
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • अलग-अलग जाति वाले एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी की
  • प्रेमी युगल ने वीडियो जारी कर आप बीती बताई
  • शादी के बाद प्रेमी युगल को अपने परिजनों से जान का खतरा

राजस्थान के भरतपुर में एक ही स्कूल में एक साथ पढ़ने वाले एक प्रेमी युगल ने परिजनों की इच्छा के खिलाफ जाकर घर से भागकर शादी कर ली. लेकिन ये शादी प्रेमी युगल के लिए जी का जंजाल बन गया है. शादी के बाद प्रेमी युगल को अपने परिजनों से जान का खतरा मंडरा रहा है.

हाल ही में प्रेमी युगल ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए अपनी आप बीती बताई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें दोनों कह रहे हैं कि हमने शादी अपनी मर्जी से की है और हम बालिग हैं लेकिन परिजनों से हमारी जान को खतरा है. इसलिए हाईकोर्ट से हमने प्रोटेक्शन भी लिया है. पुलिस से हमारी गुहार है कि हमें सुरक्षा दी जाए और यदि हमारे साथ कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए हमारे परिजन ही जिम्मेदार होंगे.

Advertisement

दरअसल, डीग कस्बे की रहने वाली 20 वर्षीय पूजा अपनी बुआ के गांव बोलखेड़ा में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वहीं, कामा के रहने वाले युवक कृष्णा गुर्जर भी उसी गांव में अपनी बहन के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा था और तभी दोनों के बीच स्कूल में ही प्रेम संबंध हो गया. उसके बाद जब उनको लगा कि दोनों की जातियां अलग हैं और परिजन कभी भी शादी के लिए सहमत नहीं होंगे तो प्रेमी युगल ने घर से भागकर 6 महीने पहले शादी कर ली. 

अब जब प्रेमी युगल शादी करने के बाद वापस लौटे हैं तो उनको अपने परिजनों से जान का खतरा मंडरा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि अलग-अलग जाति वाले एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली है और हाई कोर्ट से सुरक्षा ली है. इसलिए पुलिस की तरफ से प्रेमी युगल को कानूनन पूरी सुरक्षा दी जाएगी और इसके लिए सीओ और एएसपी को निर्देशित किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement