Advertisement

हाईवे पर लूटपाट करने वाले शातिर बिच्छू गैंग पर पुलिस का शिकंजा, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिच्छू गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग बीती 22 सितंबर को फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से 1.35 लाख रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गया था.

लूटपाट करने वाले बिच्छू गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, फाइनें सकर्मी से की थी लूट. लूटपाट करने वाले बिच्छू गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, फाइनें सकर्मी से की थी लूट.
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • कैश कलेक्शन कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी से की थी लूट
  • गैंग के अन्य फरार बदमाशों की पुलिस कर रही तलाश
  • कर्मचारी से लूटे थे 1.35 लाख रुपये

राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिच्छू गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग बीती 22 सितंबर को फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से 1.35 लाख रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गया था.

जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमनदीप सिंह कपूर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने फरार हुए बिच्छू गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य बदमाश फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

ये मामला कुम्हेर थाना इलाके का है. जहां विगत 22 सितंबर को फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले ओमवीर सिंह के साथ इस गैंग ने लूटपाट की थी. ओमवीर सिंह आगरा के रहने वाले हैं. वह रुपये कलेक्शन कर वापस अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे.

इस बीच बिच्छू गैंग के बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और उससे रुपये व मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने मंगलवार को दबिश देकर बिच्छू गैंग के दो बदमाश विकास और रवि को गिरफ्तार कर लिया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

ग्रामीण पुलिस अधिकारी हरि राम ने बताया कि बिच्छू गैंग के बदमाशों ने बीते दिनों फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ रास्ते में लूट की थी, जिसके बाद पुलिस टीम गठित की गई. इस गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी फरार बदमाशों की तलाश जारी है.

Advertisement

इस गैंग को यह पता लग गया था कि फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी हर मंगलवार को रुपये कलेक्शन करके ले जाता है. तभी उन्होंने उस पर निगाह रखते हुए मंगलवार को लूट की वारदात को अंजाम दिया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement