Advertisement

राजस्थानः BJP विधायक पर शादी के बहाने रेप का आरोप, उदयपुर में FIR दर्ज

पीड़ित महिला मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली है. पीड़िता का कहना है कि कुछ साल पहले बीजेपी विधायक एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने नीमच पहुंचे थे, उसी दौरान उसकी मुलाकात हुई थी. 

महिला के आरोप पर केस दर्ज (सांकेतिक फोटो) महिला के आरोप पर केस दर्ज (सांकेतिक फोटो)
देव अंकुर
  • उदयपुर,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:05 AM IST
  • गोगुंदा विधानसभा से MLA हैं प्रताप लाल भील
  • अब मामले की जांच सीबी-सीआईडी करेगी

राजस्थान के उदयपुर में बीजेपी विधायक प्रताप लाल भील के खिलाफ एक महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया है. महिला ने विधायक पर शादी के बहाने रेप का आरोप लगाया है. प्रताप लाल भील वर्तमान में राजस्थान के गोगुंदा विधानसभा से विधायक हैं. इस मामले में गोगुंदा थाने में ही केस दर्ज किया गया है.

पीड़ित महिला मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली है. पीड़िता का कहना है कि कुछ साल पहले बीजेपी विधायक एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने नीमच पहुंचे थे, उसी दौरान उसकी मुलाकात हुई थी. 

Advertisement

महिला के मुताबिक, पहले विधायक ने मेलजोल बढ़ाया और फिर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता का आरोप है कि विधायक अब शादी से इनकार कर दिया है और यही वजह है कि उसे न्याय के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है. 

इधर, एसपी डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि महिला की मेडिकल जांच कराई गई है. अब मामले की जांच सीबी-सीआईडी करेगी. वहीं, इस मामले में विधायक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन पहुंच से बाहर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement