Advertisement

राजस्थान: 30 हजार रुपये में जीजा ने किया नाबालिग का सौदा, मामला दर्ज

ये मामला भरतपुर के सेवर थाना इलाके का है. 5 दिन पहले नाबालिग के जीजा ने किसी से 30,000 रुपये लेकर उसे बेच दिया. लेकिन उसके बाद पीड़िता वहां से भागने में सफल रही और अपने घर आ पहुंची. इसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता ने सेवर थाने जाकर आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Rajasthan crime (प्रतीकात्मक फोटो) Rajasthan crime (प्रतीकात्मक फोटो)
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • पीड़िता ने थाने जाकर आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया
  • पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

राजस्थान के भरतपुर में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को  30,000 रुपये में बेच दिया गया. पीड़िता को बेचने वाला कोई और नहीं उसका जीजा था. उसके बाद पीड़िता वहां से किसी तरह भाग निकली. पीड़िता ने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

दरअसल, ये मामला भरतपुर के सेवर थाना इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का परिवार बेहद गरीब है. उसके माता-पिता अनपढ़ हैं. मां मानसिक रूप से विकलांग है. इसकी वजह से नाबालिग करीब 1 साल से अपनी बहन और जीजा के घर में रह रही थी.

बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले नाबालिग के जीजा ने किसी से 30,000 रुपये लेकर उसे बेच दिया. लेकिन उसके बाद पीड़िता वहां से भागने में सफल रही और अपने घर आ पहुंची. इसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता ने सेवर थाने जाकर आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि एक नाबालिग लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसकी शिकायत है कि उसके बहनोई ने उसे 30,000 रुपये लेकर किसी के हाथों में बेच दिया था. फिलहाल पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराकर उसे नारी निकेतन भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement