Advertisement

राजस्थान: स्कूटी पर जा रही विधवा महिला पर चार बदमाशों ने फेंका तेजाब

पुलिस का कहना है कि शहर कोतवाली इलाके में सर्कुलर रोड के पास बाइक पर आये चार युवकों ने महिला के ऊपर दिनदहाड़े तेजाब फेंक दिया जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई. महिला को तुरंत जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है.

Rajasthan crime (प्रतीकात्मक फोटो) Rajasthan crime (प्रतीकात्मक फोटो)
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए

राजस्थान के भरतपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शहर कोतवाली थाना इलाके में अपने छोटे बेटे के साथ एक विधवा महिला स्कूटी पर अपना इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल जा रही थी. तभी महिला पर बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एसिड अटैक कर दिया और फरार हो गए. इसके बाद घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया. बदमाशों की तलाश की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि शहर कोतवाली इलाके में सर्कुलर रोड के पास बाइक पर आये चार युवकों ने महिला के ऊपर दिनदहाड़े तेजाब फेंक दिया जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई. महिला को तुरंत जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है.

पीड़ित महिला ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने पेट दर्द के इलाज के लिए अपने बेटे को पीछे बिठाकर स्कूटी से जिला आरबीएम अस्पताल आ रही थी. तभी पीछे से बाइक पर चार युवक आये और उन्होंने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया जिसके बाद वह पीछे से बुरी तरह झुलस गई. वहीं, बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है.
 
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति का देहांत वर्ष 2020 में हो गया था और उसके पास 6 साल का एक बेटा है और एक बेटी है जो अपने मामा के घर गई हुई है.

Advertisement

पति की मौत के बाद उसके जेठ होती लाल महेंद्र उससे जमीन जायदाद हड़पने के लिए परेशान कर रहे हैं. इससे परेशान होकर उसने कुम्हेर थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसके जेठ और जेठ के लड़कों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

इसके बाद महिला भरतपुर आ गई और शहर के एक निजी हॉस्पिटल में नौकरी करने लगी. वह शहर की रंजीत नगर में एक किराये के मकान में रहती है फिर भी उसके जेठ और उनके लड़के उसे जमीन नाम करने और 2 लाख रुपये देने की धमकियां काफी समय से दे रहे हैं. महिला का आरोप है कि कोतवाली थाना में शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने उसके जेठ और उनके लड़कों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

पीड़िता को धमकियां मिल रही थी कि उसके साथ भी डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड जैसा हाल करेंगे. आज जब महिला अपने बच्चे के साथ जिला आरबीएम अस्पताल में अपने इलाज के लिए आ रही थी. तभी पीछे से आये बाइक सवार चार युवकों ने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया लेकिन गनीमत रही कि महिला का 6 वर्षीय बेटा इस वारदात में नहीं झुलसा. सब इंस्पेक्टर कमलेश ने बताया कि हमारे संज्ञान में मामला आया था कि महिला पर एसिड अटैक हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है और जांच जारी है.

Advertisement

और पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement