Advertisement

राजस्थान: तीन दिन पहले ससुराल पहुंची महिला की पति ने कर दी हत्या, जानें वजह

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh district of Rajasthan) में तीन दिन पूर्व ससुराल पहुंची महिला की उसके पति ने हत्या कर दी. मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन को दहेज के लिए लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तीन दिन पूर्व ससुराल पहुंची महिला की पति ने कर दी हत्या.  (Representative image) तीन दिन पूर्व ससुराल पहुंची महिला की पति ने कर दी हत्या. (Representative image)
aajtak.in
  • हनुमानगढ़,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • मृतका का भाई बोला- दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित
  • लंबे समय से दोनों के बीच चल रहा था तनाव

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh district of Rajasthan) की पीलीबंगा के ग्राम कालीबंगा में एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. महिला चार महीने से अपने भाई के पास रह रही थी. तीन दिन पहले ही उसका पति उसे ससुराल लेकर पहुंचा था. किसी बात को लेकर ​हुए विवाद में उससे मारपीट की गई. अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतका के भाई 32 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र घेरू राम नायक निवासी एसएसडब्ल्यू ने थाना अधिकारी को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें उसने कहा है कि उसकी बहन 35 वर्षीय संतोष की शादी 2008 में कालीबंगा निवासी सुभाष कुमार पुत्र शेरा राम नायक के साथ हुई थी.

4 महीने से भाई के पास रह रही थी महिला

शादी के बाद से ही मृतका का पति सुभाष कुमार, सास गुड्डी देवी व ससुर शेरा राम उसकी बहन को बात बात पर ताने मारते थे. दहेज के लिए मारपीट कर गाली गलौज की जाती थी. परिजन ने पूर्व में भी कई बार पंचायतें की हैं. गत तीन चार माह से मृतका अपने भाई के पास ही रही थी. चार दिन पूर्व ही आरोपी सुभाष कुमार मायके से अपनी पत्नी को कालीबंगा लाया था.

Advertisement

दहेज के लिए महिला से की जाती थी मारपीट

रिपोर्ट के अनुसार, मृतका के सास ससुर के कहने पर उसका पति सुभाष कुमार दहेज के लिए मारपीट करता था. मृतका के भाई रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह संतोष के जेठ पृथ्वीराज ने फोन पर सूचना दी कि उसकी बहन के साथ मारपीट हुई है. उसे पीलीबंगा राजकीय अस्पताल लाया गया है. हालत गंभीर होने पर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल लेकर जा रहे हैं.

मृतका का भाई बोला- सिर और चेहरे पर थी गंभीर चोट

मृतका का भाई रमेश कुमार परिजन के साथ हनुमानगढ़ राजकीय अस्पताल पहुंचा. इसके कुछ समय बाद ही उसकी बहन ने दम तोड़ दिया. मृतका संतोष के चेहरे व सिर पर गंभीर चोटें थीं. सूचना पर पुलिस पहुंची और जायजा लेते हुए आरोपी पति को राउंडअप किया.

काफी समय से चल रहा था पति और पत्नी में तनाव

DSP पूनम ने बताया कि आरोपी पति सुभाष कुमार नायक का पत्नी से काफी समय से परिवारिक तनाव चल रहा था. आरोपी ने कहा कि वह पत्नी को मारने की मंशा से नहीं पीट रहा था. अधिक चोट लग जाने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतका के भाई रमेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन संतोष के 2 पुत्र हैं. इनमें 11 साल का करण, 9 साल का अभय शामिल है.

Advertisement

रिपोर्ट: गुलाम नबी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement