Advertisement

Rajasthan: पति को नींद की गोलियां दीं, फिर प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर की हत्या

राजस्थान के झालावाड़ (Rajasthan Jhalawar) जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (Husband Murder) कर दी. हत्या करने के बाद शव को शहर के बाद फेंक दिया, कार भी वहीं पास में खड़ी कर दी. पुलिस ने गहनता से जांच की तो मामले का खुलासा हुआ. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर की हत्या.   (Representative image) प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर की हत्या. (Representative image)
फिरोज़ खान
  • झालावाड़,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST
  • अवैध प्रेम संबंध को लेकर दिया घटना को अंजाम
  • एक साल से रिलेशन में थे तेजराज व कविता

राजस्थान के झालावाड़ (Rajasthan Jhalawar) जिले में एक सरकारी शिक्षक की हत्या उसी की पत्नी ने कर दी. पत्नी एक साल से किसी अन्य के साथ रिलेशन में थी. उसने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड (Murder) को अंजाम दिया. इसके बाद लाश को कार में लादकर शहर के बाहर फेंक दिया, कार भी वहीं खड़ी कर दी. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई दिन तक मामले की तफ्तीश की, तब जाकर पूरी घटना का खुलासा हो सका.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार पुत्र तुलसीराम जाति मीणा निवासी मेठून थाना अकलेरा माध्यमिक विद्यालय गादिया मेहर में शिक्षक था. मुकेश का शव 28 जनवरी 2022 को बरडावदा खाल के पास मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. गले पर चोट के निशान थे और मुकेश की कार भी पास में ही खड़ी थी. कार नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच की. शव की पहचान होने के बाद मुकेश की पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की. इसी दौरान पड़ताल में पता चला कि कविता मीणा एक बार पहले मुकेश की हत्या की कोशिश कर चुकी थी, जिसका केस भी दर्ज था.

SP मोनिका सेन ने बताया कि 28 जनवरी 2022 को पुलिस को सूचना मिली थी कि बरडावदा खाल के पास एक लाश पड़ी है. पहचान मुकेश कुमार पुत्र तुलसीराम जाति मीणा निवासी मेठून थाना अकलेरा के रूप में हुई. मुकेश माध्यमिक विद्यालय गादिया मेहर में शिक्षक था. पुलिस गहनता से जांच पड़ताल की. जिसमें पता चला कि मुकेश की हत्या कविता ने ही की थी.

Advertisement

कविता व उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार

कविता ने पति मुकेश को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंट दिया. हत्या करने के बाद शव को प्रेमी के साथ मिलकर कार से बरडावदा के पास ले जाकर फेंक दिया. मृतक मुकेश मीणा के गले में चोट के निशान थे. इसको देखते हुए पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच की. पुलिस ने मुकेश मीणा की पत्नी कविता व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

मुकेश की दूसरी शादी के बाद लौट आई थी कविता

SP मोनिका सेन ने बताया कि मृतक की पत्नी कविता मीणा ने बताया कि उसकी शादी 2006 में मुकेश मीणा पुत्र तुलसीराम मीणा निवासी मैठून से हुई थी. 2019 में कुछ पारिवारिक मामले को लेकर अनबन हो गई थी. इससे गुस्से में आकर पति मुकेश कुमार की दूसरी शादी ग्राम ल्हास निवासी शिवानी पुत्री कालूलाल से हो गई थी. चार माह बाद वापस ससुराल आ गई. उसी दिन से शिवानी ल्हास चली गई.

महिला के प्रेमी तेजराज ने बताई पूरी कहानी

आरोपी तेजराज ने पुलिस को बताया कि वह कविता मीणा के साथ करीब एक साल से रिलेशन में था. कविता से अधिकतर वॉट्सएप काल पर बात करता था. जब भी कविता से मिलने जाता था तो कविता अपने पति मुकेश को नींद की गोलियां दे देती थी. कविता अपने घर पर लगे सीसीटीवी बंद कर देती थी. इसकी जानकारी कविता के पति मुकेश को हो गई थी. इसके बाद मुकेश कुमार को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. आरोपी तेजराज ने कहा कि कविता ने मुकेश को एक दिन नींद गोलियां दे दीं. उसके बाद कविता ने उसके हाथ पकड़े और मैंने गला दबाकर हत्या कर दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement