Advertisement

Rajasthan Crime: पहले किया पत्नी का मर्डर, फिर खुद भी लगा ली फांसी... ऐसे उलझी दो मौत की पहेली

सुल्ताना पुलिस थाने के एसएचओ भगवान राम ने बताया कि 30 साल के राजेश कुमार और 28 वर्षीय मंजू की शादी कुछ साल पहले हुई थी. लेकिन आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. एसएचओ ने बताया कि वे दोनों तीन दिन पहले ही किराए के एक मकान में शिफ्ट हुए थे.

राजेश और मंजू दोनों ही कमरे में मृत पाए गए (सांकेतिक चित्र- Meta AI) राजेश और मंजू दोनों ही कमरे में मृत पाए गए (सांकेतिक चित्र- Meta AI)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस को छानबीन में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. लेकिन इस खौफनाक कदम के पीछे क्या वजह है, इसका पुलिस पता लगा रही है. 

यह सनसनीखेज वारदात झुंझुनू जिले के सुल्ताना पुलिस थाना इलाके की है. इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए सुल्ताना पुलिस थाने के एसएचओ भगवान राम ने बताया कि 30 साल के राजेश कुमार और 28 वर्षीय मंजू की शादी कुछ साल पहले हुई थी. लेकिन आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था.

Advertisement

एसएचओ ने आगे बताया कि वे दोनों तीन दिन पहले ही किराए के एक मकान में शिफ्ट हुए थे. लेकिन रविवार को ना जाने क्या हुआ कि राजेश कुमार ने रस्सी से अपनी पत्नी मंजू का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद राजेश ने खुद भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.

इंस्पेक्टर भगवान राम ने आगे बताया कि इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मंजू का भाई उनके घर आया. उसने पाया कि कमरा अंदर से बंद था. जब बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला गया.

पुलिस ने पाया कि अंदर कमरे में राजेश कुमार की लाश फांसी पर लटकी हुई थी, जबकि उसकी पत्नी फर्श पर पड़ी थी. दोनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए. अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement