
राजस्थान के जोधपुर (Rajasthan Jodhpur) के सूरसागर थाना इलाके में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसमें दूल्हा अपनी शादी की खुशी में नाचते हुए फायर (Firing) करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो जोधपुर की सूरसागर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस डांस करते हुए फायर करने वाले दूल्हे की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, इस वायरल वीडियो (Video Viral) में दूल्हा (Groom) घनश्याम जाट अपनी शादी के जश्न में फायर करता नजर आ रहा है. यह वायरल वीडियो जनवरी महीने का बताया जा रहा है. सूरसागर थाना इलाके के नारवा गांव में शादी की बिंदोली में दूल्हा घनश्याम जाट अपने साथियों के साथ डांस कर रहा था. वायरल वीडियो में दूल्हा नाचते हुए तमंचे से दो फायर करता है. इसके बाद तमंचे को अपनी जेब में डाल देता है. यह वीडियो वायरल होने के बाद जोधपुर की सूरसागर थाना पुलिस ने संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया. इस मामले की जांच उपनिरीक्षक मानाराम ने की.
यहां देखें वीडियो
पुलिस बोली: दूल्हे को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
पुलिस ने वायरल वीडियो (Video Viral) की जांच की तो सामने आया कि घनश्याम जाट नाम के युवक की शादी 28 जनवरी को हुई थी. शादी से 1 दिन पहले बिंदोली में डांस के दौरान उसने नाचते हुए फायर किए थे. जिससे फायर किए गए, वह तमंचा था, जो कि अवैध है. इसी के चलते पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सूरसागर थाना अधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि जल्द ही फायर करने वाले आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.