करौली हिंसा: शोभा यात्रा पर हमले को पुलिस ने बताया बड़ी साजिश, FIR में लिखा- छतों से हुआ पथराव

करौली हिंसा में दर्ज हुई पुलिस FIR से बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, शोभा यात्रा पर सुनियोजित साज़िश के तहत हमला किया गया था. अभी तक कुल 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Advertisement
करौली हिंसा के बाद तनाव करौली हिंसा के बाद तनाव
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • हिंसा के बाद 20 लोगों की गिरफ्तारी
  • करौली में कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा की गई बंद

राजस्थान के करौली इलाके में हिंसा के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है और कर्फ्यू लगा हुआ है. इंटरनेट सेवाएं भी बंद चल रही हैं. इस बीच अब पुलिस FIR ने इस घटना को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, शोभा यात्रा पर सुनियोजित साजिश के तहत हमला किया गया था.

करौली हिंसा में घायल कोतवाली थाने के एसएचओ रामेश्वर दयाल मीणा ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी. उस शिकायत में उन्होंने बताया कि हिंदू संगठनों की रैली पुलिस सुरक्षा में शांतिपूर्ण चल रही थी. तभी अचानक से एक समुदाय के घर की छतों से पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस ने बीच बचाव किया, मगर लाठी डंडे लेकर आई भीड़ के हमले के बाद बाद बवाल बढ़ गया.

Advertisement

हाथों में डंडे और लाठी लिए लोगों का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ़ दिख रहा है कि शोभायात्रा पर हमला करने की तैयारी थी. पुलिस के अनुसार, अनुमति लेकर यात्रा निकल रही थी पर कुछ लोगों ने यात्रा ख़त्म होने से पहले पुलिस की मौजूदगी में हमला कर हिंसा फैलाई. हिंसा को नियंत्रित करने में 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

इस मामले में अभी तक कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सोमवार को डीएम द्वारा सात दिन के लिए और कर्फ्यू को भी बढ़ा दिया गया है. उनके मुताबिक कोई हिंसक घटना तो नहीं हुई है, लेकिन जमीन पर स्थिति तनावपूर्ण चल रही है. पूरा प्रयास किया जा रहा है कि लोगों के बीच आपसी सौहार्द को बढ़ावा दिया जाए.

इस मामले की बात करें तो राजस्थान के करौली जिले में 2 अप्रैल को नवसंवत्सर के दौरान क्षेत्र से मोटरसाइकिल रैली निकल रही थी. इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया, इसके बाद हिंसा फैल गई और उपद्रवियों ने कुछ दुकानों और मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था. इससें आधा दर्जन दुकानें, वाहन और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement