Advertisement

'जूते की माला पहनाई, पिलाया पेशाब और...' लिव-इन में रहने की वो सजा जिससे रूह कांप जाए

राजस्थान के टोंक में एक लड़के को लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की वो सजा दी गई जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. लड़की के घरवालों ने लड़के के साथ मारपीट की. उसको पेशाब पिलाई गई. इतना ही नहीं उसकी बहन के साथ भी मारपीट की. इसमें महिलाएं भी शामिल रहीं.

युवक और उसकी बहन के साथ मारपीट और बर्बरता करते लोग युवक और उसकी बहन के साथ मारपीट और बर्बरता करते लोग
aajtak.in
  • टोंक,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

टोंक के टोडारायसिंह के लांबाहरिसिंह मुंडियाकला इलाके में एक प्रेमी युगल लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. लड़की के घरवालों ने इसका विरोध किया और पंचायत बुलाई गई. फैसला सुनाने के बाद पंच चले. इसके बाद लड़के को दर्दनाक यातनाएं दी गईं. लड़की के घरवालों ने लड़के की बहन के साथ भी बर्बरता की हदें पार कर दीं.

पंचायत में युवक को बुलाया गया

Advertisement

डीएसपी मालपुरा सुशील मान ने बताया करीब 12 दिन पहले मालपुरा थाना क्षेत्र के रिंडल्या निवासी लड़की इस लड़के के साथ चली गई. वह पत्नी की तरह साथ रह रही थी. दिवाली के बाद परिजन लड़की को अपने साथ ले आए थे. सोमवार को इस मामले में भोपालाव मंदिर के बाहर मोग्या समाज के पंचों की पंचायत हुई. इसमें युवक को भी बुलाया गया.

बहन के साथ पंचायत में पहुंचा युवक

युवक अपनी बहन के साथ वहां पहुंचा था. पंचायत में पंच-पटेलों ने 5 दिन का समय देते हुए 93 हजार रुपये लड़की के पिता को देने व उसके बाद लड़की को अपने साथ ले जाने का निर्णय सुनाया और अपने-अपने घर चल गए.

रात भर दोनों को बंधक बनाकर रखा

पीड़ित के अनुसार, पंचायत के बाद दोनों भाई-बहन अपने गांव जाने के लिए पैदल बस स्टैंड की ओर जा रहे थे. तभी लड़की के परिजन दोनों को उठाकर जंगल में ले गए. वहां रात भर दोनों को बंधक बनाकर रखा.

Advertisement

जूते की माला पहनाई और पेशाब पिलाई

पीड़ित युवक ने बताया, "लड़की के घरवालों ने मुझे जूते की माला पहनाई और पेशाब पिलाई. सिर को गर्म चिमटे से दाग दिया. इता ही नहीं धारधार हथियार से नाक पर हमला किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया".

8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने लड़की के पिता नवरत्न, मां गीता, भाई सावित्री, भाई शंकर निवासी (झिरोता) लड़की का जीजा भोपलाव निवासी पारस, हेमराज, संतरा, गोवर्धन मोग्या के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पारस, शंकर और हेमराज को पकड़ लिया गया है. 

(रिपोर्ट- मनोज तिवारी)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement