Advertisement

सवाईमाधोपुर: मुख्य आरोपियों को REET का पेपर उपलब्ध कराने वाले 3 आरोपी आगरा से गिरफ्तार

एडीजी राठौड़ ने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर और उनकी टीम ने रवि पागड़ी, रवि जीनापुर और पृथ्वीराज मीणा को आगरा से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां कर रही है पुलिस इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां कर रही है
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • REET एग्जाम पेपर लीक मामले में जांच जारी
  • अभी तक 19 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
  • विशेष टीम कर रही है जांच पड़ताल

राजस्थान में आयोजित रीट परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में एसओजी ने मुख्य अभियुक्त बत्ती लाल और शिवा चकेरी को गिरफ्तार किया था. उन दोनों से पूछताछ के बाद अब सवाईमाधोपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को परीक्षा पेपर उपलब्ध कराने वाले तीन अभियुक्तों को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक 19 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके हैं.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस व एसओजी) अशोक राठौड़ ने बताया कि सवाईमाधोपुर जिले के पुलिस थाना गंगापुरसिटी में दर्ज रीट परीक्षा गड़बड़ी मामले मुख्य अभियुक्त बत्ती लाल और शिवा चकेरी को एसओजी की टीम ने केदारनाथ से दस्तयाब किया था. उन दोनों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान बत्ती लाल और शिवा चकेरी ने बताया कि उन्हे रीट 2021 की परीक्षा का पेपर पृथ्वीराज मीना, रवि पागड़ी और रवि जीनापुर ने उपलब्ध करवाया था.
 
एडीजी राठौड़ ने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर और उनकी टीम ने रवि पागड़ी, रवि जीनापुर और पृथ्वीराज मीणा को आगरा से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. केस दर्ज होने के बाद एसओजी और जिला सवाई माधोपुर पुलिस की टीम निरन्तर जांच कर अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इन पांचों अभियुक्गण की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की तह तक जाने में सहायता मिलेगी. इस मामले में अब तक कुल 19 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- चलती ट्रेन में महिला से गंदी हरकत, कोई विरोध नहीं कर पाया- डिब्बे में सफर कर रहे युवक ने बताई खौफनाक दास्तां 

बता दें कि इस परीक्षा में 16 हज़ार छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने के लिए फ़ॉर्म भरा था. मगर परीक्षा के बाद अब नया बखेड़ा शुरू हो गया. राजस्थान में राजनीतिक विज्ञान प्राध्यापक परीक्षा तैयारी के लिए जोधपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर और कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले उनके शिष्य की किताब से ही 70 फ़ीसदी सवाल आने के बाद राज्य में बवाल मच गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement