Advertisement

राजस्थान: 12 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

राजस्थान में अलवर जिले की रामगढ़ पुलिस ने 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी जाफर और आरोपी आजाद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी वसीम अभी फरार है.

राजस्थान में12 वर्षीय नाबालिक से गैंगरेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो) राजस्थान में12 वर्षीय नाबालिक से गैंगरेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • पुलिस ने आरोपी जाफर और आरोपी आजाद को किया गिरफ्तार
  • तीसरे आरोपी वसीम की पुलिस कर रही तलाश

राजस्थान में अलवर जिले की रामगढ़ पुलिस ने 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी जाफर और आरोपी आजाद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी वसीम अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है.

रविवार रात एसपी तेजस्वनी गौतम ने पीड़िता के घर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली थी और उन्होंने जल्द आरोपीयों के गिरफ्तार करने का भरोसा दिया था. पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश मीना ने बताया कि एक नाबालिग ने गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसका कहना था कि माता-पिता खाने-कमाने के लिए अधिकतर बाहर रहते हैं. पिता ट्रक ड्राइवर हैं तो ज्यादातर बाहर ही रहते हैं तथा मां भी ज्यादातर मजदूरी करती है तो वो भी गांव से बाहर ही रहती है. 

Advertisement

घटना के दिन घर पर नहीं था माता-पिता

पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन उसके मां-बाप गांव से बाहर थे. घर पर नाबालिग अपने बुजुर्ग नाना और अपने छोटे भाई के साथ थी. 29 जून को रात 9 बजे के आसपास वह अपने घर के पीछे पशुओं के तबेले में पशुओं को चारा डालने गई थी. इसी बीच घर के सामने रहने वाले तीन पड़ोसी आजाद, वसीम और जाफर ने नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. 

साथ ही आरोपियों ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर किसी को बताने की कोशिश की तो तेरे छोटे भाई को जान से मार देंगे और गांव में तुझे झूठा साबित कर तेरी बदनामी कर देंगे. यह भी कहा गया कि वैसे भी उसके मां-बाप गांव में रहते नहीं हैं, ऐसे में वे लोग उसे मारकर कहानी खत्म कर देंगे.

Advertisement

डीएसपी का कहना है कि इस घटना के बाद नाबालिग बहुत ही घबरा गई थी. इसी कारण उसने देर-रात अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया पर अगले ही दिन सुबह बढ़ी हिम्मत जुटाकर घटना के बारे में अपने मां-बाप को बताया. फिलहाल इस मामले में आरोपी आजाद और आरोपी जाफर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement