Advertisement

राजस्थान: 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में SDM गिरफ्तार

उदयपुर के लसाड़िया के एसडीएम सुनील झिंगोनिया को 50 हजार रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उनकी मंगलवार को उदयपुर कोर्ट में इस मामले में पेशी होनी है. उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

गिरफ्तार एसडीएम के खिलाफ अब चलेगा केस. गिरफ्तार एसडीएम के खिलाफ अब चलेगा केस.
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • रिश्वत मांगने पर हुई एसडीएम की गिरफ्तारी
  • एसीबी की टीम ने की जांच, केस दर्ज

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को जयपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. लसाड़िया उदयपुर में एसडीएम पद पर तैनात सुनील झिंगोनिया पर एक शख्स से 50,000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है, जिसकी पुष्टि होने पर उनकी गिरफ्तारी की गई है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने एसीबी की जयपुर यूनिट से इस मामले में शिकायत की थी. शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके वैध खनन कार्य को अनावश्यक रूप से एसडीएम बंद करने के लिए दबाव बना रहे थे और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. 

Advertisement

शख्स को बार-बार रिश्वत देने के लिए परेशान किया जा रहा था. जब एसीबी ने चित्तौड़गढ़ से शिकायत का सत्यापन किया तब जांच शुरू हुई. जांच में यह सामने आया कि एसडीएम सुनील शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपये हर महीने मांग रहे थे. 

ठिकानों पर तलाशी जारी

एसीबी ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर जांच शुरू की. मामले के साफ होने के बाद सुनील झिंगोनिया को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी एसडीएम के कार्यालय, चित्तौड़गढ़ और अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. एसीबी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज आगे की जांच शुरू करेगी. 

जांच टीम आरोपी एसडीएम से पूछताछ कर रही है. मामले की छानबीन जारी है. उदयपुर कोर्ट में मंगलवार को आरोपी एसडीएम को पेश किया जाएगा, साथ ही उनके पक्ष को भी सुना जाएगा.

यह भी पढ़ें-

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement