Advertisement

राजस्थान: पति को खाना देने खेत पर गई थी मह‍िला, दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े न‍िकाल ले गया कात‍िल

राजस्थान में मह‍िलाएं हाथों और पैरों में चांदी के कड़े पहनती हैं लेक‍िन यही कड़े अब उनके जान के दुश्मन बन रहे हैं. जयपुर के बाद अब राजसमंद में एक मह‍िला के पैर काटकर चांदी के कड़े लूट ल‍िए गए.

Representative image Representative image
शरत कुमार
  • राजसमंद ,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • घर से खेत के लिए निकली थी महिला
  • महिला का मिला शव, कटे हुए थे पैर

जयपुर के बाद अब राजस्थान के राजसमंद में खेत पर जा रही महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकालने की घटना सामने आई है. विरोध करने पर महिला के गले पर भी वार किया गया जिसकी वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के अमरतिया गांव में सोमवार को 45 साल की कंकूबीई का शव खेत में लहूलुहान पड़ा मिला. धारदार हथियार से दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाले हुए थे और पूरे शरीर पर घाव के निशान थे. ऐसा लग रहा था कि लुटेरे से महिला ने काफी संघर्ष किया. 

Advertisement

पत‍ि को खाना देने खेत पर न‍िकली थी मह‍िला 

कंकूबाई सुबह-सुबह अपने पति को खाना देने के लिए खेत पर निकली थी मगर जब पत्नी खेत पर नहीं पहुंची और पति भूखे घर आया तो बच्चों ने बताया कि वह तो सुबह ही खाना लेकर खेत पर निकल गई थी.

तब परिजन तलाशने निकले तो देर रात तक कहीं कोई सूचना नहीं मिली. उसके बाद चारभुजा थाने में गुमशूदगी की सूचना दी. सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खेत में पेड़ के नीचे एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने हत्या और लूट का मामला दर्ज कर लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि एक संदिग्ध को घटनास्थल पर देखा था. 

महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल ले गया कात‍िल

राजसमंद एसपी शिवलाल ने बताया कि पुलिस ने नाथद्वारा और अरमतिया चारभुजा की हत्या के संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है, जल्दी ही गिरफ्तारी होगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जयपुर में इसी तरह से खेत में पशु चरा कर आ रही एक महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए थे. राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में महिलाएं पैरों और हाथों में चांदी के कड़े पहनती हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement