Advertisement

रांची: PLFI के उग्रवादियों ने व्यवसायी के घर की फायरिंग, मांगी 50 लाख की फिरौती

मामला धुर्वा थाना क्षेत्र का है. यहां बीती रात करीब 2:30 बजे‌ आदर्श नगर स्थित एक टेंट हाउस मालिक के आवास पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग होने से पूरा परिवार दहशत में है. परिवार वालों का कहना है कि रात के समय जब लोग सो रहे थे उस दौरान धमाके की आवाज आई.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
आकाश कुमार
  • रांची,
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • PLFI के नाम पर मांगे जा रही लेवी की रकम
  • व्यवसायियों को पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी

झारखंड के रांची में एक व्यवसायी के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है. यह फायरिंग PLFI के उग्रवादियों की तरफ से की गई है. बताया जा रह है कि धुर्वा JP मार्केट स्थित सूर्य टेंट हाउस के मालिक के आवास पर गोली चलाई गई है.

मामला धुर्वा थाना क्षेत्र का है. यहां बीती रात करीब 2:30 बजे‌ आदर्श नगर स्थित एक टेंट हाउस मालिक के आवास पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग होने से पूरा परिवार दहशत में है. परिवार वालों का कहना है कि रात के समय जब लोग सो रहे थे उस दौरान धमाके की आवाज आई.

Advertisement

परिजनों को लगा कि दिवाली का समय है और किसी ने पटाखे चलाए होंगे. लेकिन घर से बाहर आने के बाद पता चला कि पटाखे नहीं बल्कि गोलियां चलाई गई हैं. जिस रूम में गोली चली उस रूम में सूर्य टेंट हाउस के मालिक के छोटे लड़के सो रहे थे.

गौरतलब है कि पीएलएफआई के द्वारा व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से लगभग 3 टेंट हाउस वालों को 31 अक्टूबर को फोन के जरिए पचास लाख रुपए मांगे गए थे.

देखें- आजतक LIVE TV

कुछ दिन पूर्व धुर्वा थाना इलाके के टेंट कारोबारी और अन्य व्यवसायियों से PLFI के नाम पर पिछले कुछ दिनों से लगातार 50-50 लाख की लेवी मांगी जा रही है. वर्चुअल फोन, मैसेज भेज कर लाखों रुपये की मांग की जा रही है. व्यवसायियों को रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धुर्वा थाने की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और उचित कार्रवाई करने की बात कही है. आरोपियों के फोन ट्रेस कर उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement