Advertisement

झारखंडः रांची में पकड़े गए कई करोड़ का सोना-चांदी लूटकर भाग रहे लुटेरे, 2 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल का एक गिरोह पटना से ही स्वर्ण कारोबारी के कार का पीछा कर रहा था. अपराधियों को इसकी जानकारी थी कि स्वर्ण कारोबारी के कार में करोड़ों रुपये और भारी मात्रा में सोना और चांदी रखा हुआ है. कोडरमा में लुटेरों ने स्वर्णकार कारोबारी से सारा सामान लूट लिया.

रांची में पकड़े गए लुटेरे (फोटो-सत्यजीत कुमार) रांची में पकड़े गए लुटेरे (फोटो-सत्यजीत कुमार)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST
  • वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी
  • लुटेरों ने कोडरमा के एक स्वर्ण कारोबारी से की थी लूटपाट
  • 1.46 करोड़ के अलावा 3 किलो सोना, 56 किलो चांदी लूटे

झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी इलाके से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कोडरमा जिले से एक स्वर्ण कारोबारी से करोड़ों रुपये का सामान लूटकर भागने की कोशिश कर रहे लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

रांची पुलिस ने कोडरमा के एक स्वर्ण कारोबारी से 1.46 करोड़ रुपये, 3 किलो सोना और 56 किलो चांदी लूटकर फरार हो रहे 2 अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधी लूटी हुई रकम और सोना-चांदी लेकर कोलकाता भागने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही रांची पुलिस ने सिकिदिरी इलाके से 2 अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है.

Advertisement

सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पश्चिम बंगाल का एक गिरोह पटना से ही स्वर्ण कारोबारी के कार का पीछा कर रहा था. अपराधियों को इसकी जानकारी थी कि स्वर्ण कारोबारी के कार में करोड़ों रुपये और भारी मात्रा में सोना और चांदी रखा हुआ है.

कोडरमा में ओवरटेक कर की लूटपाट

इस बीच कोडरमा घाटी में स्वर्णकार कारोबारी के कार को ओवरटेक कर हथियार के बल पर अपराधियों ने सारा पैसा, सोना और चांदी लूट लिया, फिर रांची की तरफ फरार हो गए. कोडरमा पुलिस ने इसकी सूचना रांची पुलिस मुख्यालय को सूचना दी.

आनन-फानन में कोडरमा, हजारीबाग और रांची पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में लग गई. इसी बीच जिस वाहन से अपराधी फरार हो रहे थे, उसके रांची में होने की सूचना मिली, जिसके बाद रांची के सीनियर एसपी क्यू आरटी की टीम ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया.

Advertisement

आखिरकार सिकिदिरी घाटी में अपराधियों से पुलिस का आमना-सामना हो गया. पुलिस को देखकर अपराधियों ने पिस्टल निकाल ली, लेकिन इसी बीच पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरे में लेकर हथियार डालने की चेतावनी दी, जिसके बाद कार में मौजूद दो अपराधियों ने हथियार डाल दिए.

फिलहाल रांची पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से ओरमांझी थाने में पूछताछ कर रही है. वहीं इस कांड के बाकी फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement