Advertisement

राजस्थान: 10 महीने में दूसरी बार लगा BJP विधायक पर रेप का आरोप

BJP के विधायक प्रताप भील के खिलाफ 10 महीने में दूसरी बार रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित लड़की एसपी के पास पहुंची और उसने विधायक पर आरोप लगाया कि नौकरी देने के नाम पर उसके साथ कई बार रेप किया गया.

 गोगूंदा के विधायक प्रताप भील (फाइल-फोटो) गोगूंदा के विधायक प्रताप भील (फाइल-फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • प्रताप भील के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
  • शादी का झांसा देकर विधायक ने किया दुष्कर्म

राजस्थान में BJP विधायक प्रताप भील के खिलाफ 10 महीने में दूसरी बार रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित लड़की एसपी के पास पहुंची और उसने विधायक पर आरोप लगाया कि नौकरी देने के नाम पर उन्होंने उसके साथ कई बार बलात्कार किया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे कई बार शादी का झांसा दिया गया. 

CID कर रही है रेप के एक मामले की जांच

Advertisement

10 महीने पहले फरवरी में सुखेर थाने में भी एक महिला ने विधायक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी जांच CID में अभी तक चल ही रही है. दर्ज मामले के अनुसार उदयपुर शहर के दिवाली इलाके की एक लड़की एसपी के सामने पेश हुई और उसने बताया कि वो रोजगार की तलाश में विधायक प्रताप भील से मिली थी. इसके बाद विधायक ने नौकरी दिलाने का भरोसा दिया फिर उसके पास विधायक के फोन लगातार आने लगे फिर दोनों के बीच बातें होने लगीं.

 नौकरी और शादी का झांसा देने का आरोप 

लड़की ने आरोप लगाया कि पिछले साल मार्च में विधायक उसके घर आए फिर उन्होंने अपने ड्राइवर को बाहर भेज दिया और उसके साथ जॉब दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किया. शादी का झांसा देकर कई बार जयपुर ले गए और उसके साथ रेप किया. लड़की का आरोप है कि कुछ दिनों बाद विधायक शादी से मुकर गए. 

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी    

वहीं इस मामले पर एएसपी सिटी गोपाल स्वरूप ने कहा कि लड़की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं विधायक का कहना है कि उन पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं. आरोप लगाने वाली लड़की को वह जानते तक नहीं हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement