Advertisement

नाबालिग का अपहरण कर रेप, शिकायत करने पर दी वीडियो वायरल करने की धमकी

बांदा में नाबालिग को अगवा कर रेप किया गया है. मामला बिसंडा थाना के एक गांव का है. यहां की रहने वाली नाबालिग पीड़ित ने बताया कि उसको गांव की एक दुकान में काम करने वाला व्यक्ति जबरन ले गया था. उसके साथ उसने गलत काम किया. पीड़ित परिवार ने SP से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

प्रतीकातमक फोटो प्रतीकातमक फोटो
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

यूपी के बांदा में नाबालिग को अगवा कर रेप किया गया है. आरोपियों ने वारदात का अश्लील वीडियो भी बना लिया है. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. आरोप है कि पुलिस भी समझौते का दबाव बना रही है.

पीड़ित परिवार ने SP से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामला बिसंडा थाना के एक गांव का है. यहां की रहने वाली नाबालिग पीड़ित ने बताया कि उसको गांव की एक दुकान में काम करने वाला व्यक्ति जबरन ले गया था. इसके बाद गलत काम किया.

Advertisement

फिर स्टेशन ले गए. मैंने पूछा कि कहां ले जा रहे हो. इस पर उसने कहा चुपचाप बैठो, बाद में बताएंगे कहां ले जा रहे हैं. साथ में तीन लोग थे. इनमें से रामबिलास ने बहुत गलत काम किया है. मेरे साथ गंदी-गंदी फोटो और वीडियो भी बनाए हैं.

इसके बाद उन लोगों ने धमकी दी कि पुलिस से शिकायत करोगी, तो यह गंदी फोटो और वीडियो फेसबुक पर डाल देंगे. इससे तुम्हारी कभी शादी नहीं होगी. 

पुलिस पर समझौता कराने का आरोप 

पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि हमारी लड़की के साथ रेप किया गया है. आरोपी आए दिन गालियां और जान से मारने की धमकी देता है. शिकायत लेकर थाना गए थे. मगर, दरोगा जी ने कहा कि आरोपी से समझौता कर लो और पैसे ले लो. 

वहीं, SHO के के पांडेय ने बताया, "नाबालिग रेप का मामला संज्ञान में आया है. जांच की तो पता चला कि लड़की और लड़का एक दूसरे को जानते हैं. लड़का गांव में ही टेंट की दुकान पर काम करता है. दोनों के बीच शादी तय हुई थी. फिर लड़के की शादी कहीं और हो गई है, इसलिए लड़की पक्ष रेप का आरोप लगा रही है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है." 

Advertisement

मामले में बांदा के डीएपी राकेश कुमार सिंह ने बताया, "बिसंडा थाना क्षेत्र में एक लड़की को ट्रेन से अपहरण करके ले जाने की घटना सामने आई है. परिजनों ने ही ट्रेन से लड़की को उतार कर वापस घर लाया है. परिजनों की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है. लड़की कोर्ट में 164 के तहत जो भी बयान देगी, उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement