Advertisement

उत्तराखंडः हाईकोर्ट के आदेश के बाद BJP विधायक महेश नेगी के खिलाफ रेप केस दर्ज

उत्तराखंड मेें हाईकोर्ट के आदेश पर बीजेपी विधायक महेश नेगी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यही नहीं बीजेपी विधायक की पत्नी को भी रेप केस में आरोपी बनाया गया है.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • विधायक के साथ-साथ पत्नी भी आरोपी बनाई गई
  • एक महिला ने विधायक पर रेप का आरोप लगाया था
  • उत्तराखंड में इस समय बीजेपी की सरकार चल रही
  • महिला की मांग पर नेगी डीएनए टेस्ट कराने को तैयार

उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए स्थिति उस समय शर्मसार हो गई, जब उसके एक विधायक के खिलाफ रेप के मामले में केस दर्ज कर लिया गया. हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था. विधायक नेगी अब डीएनए टेस्ट कराने को राजी हो गए हैं.

हाईकोर्ट के आदेश पर द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यही नहीं बीजेपी विधायक की पत्नी को भी रेप केस में आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

एक महिला की ओर से विधायक महेश नेगी पर पूर्व में रेप का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद हाईकोर्ट के द्वारा मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किया गया.

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हो गए हैं. यौन शोषण मामले पर आरोप लगाने वाली महिला की मांग पर नेगी डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हो गए हैं. जल्द ही कानूनी प्रक्रिया द्वारा उनका DNA टेस्ट किया जाएगा.

मुख़्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि विधायक महेश नेगी अपना डीएनए टेस्ट कराने को तैयार है. मामला सामने आने के बाद सरकार की काफी किरकिरी हो रही है जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

मामले के तूल पकड़ने और विपक्ष के भारी विरोध के बाद बीजेपी सरकार ने अपने मंत्री को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement