Advertisement

कैमूर: चार साल की बच्ची से बलात्कार, परिजनों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

कैमूर से एक नाबालिग 4 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही बच्ची के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी हुई, परिजनों ने युवक को पकड़ कर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
रंजन कुमार त्रिगुण
  • कैमूर ,
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • 4 साल की बच्ची से बलात्कार
  • आरोपी की पीट-पीटकर हत्या
  • पुलिस इस मामले की जांच में जुटी

बिहार के कैमूर में एक चार चाल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. जैसे ही बच्ची के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी हुई, परिजनों ने युवक को पकड़ कर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी युवक कबार गांव का ही था और पीड़ित परिवार के पड़ोसे में रहता था. आरोपी का नाम सीपू कुमार बताया जा रहा है जो नल जल योजना में ऑपरेटर का काम करता था. 

Advertisement

पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर लड़की के चाचा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. दोनों पक्षों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.  

रेप के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या 

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक चॉकलेट देने के बहाने से 4 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर पंचायत भवन में ले गया था. जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जब घर वालों को बच्ची ने यह बात बताई तो सभी लोग गुस्से में आ गये. फिर आरोपी युवक को ढूंढने में जुट गए. बताया जा रहा है कि आरोपी पेड़ के ऊपर चढ़कर छुप गया था. उसे नीचे उतारा गया और उसकी जबरदस्त तरीके से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

वहीं मृतक की बहन का कहना है कि बच्ची दो दिन पहले यहां खेलने आई थी और खेलते समय सीढ़ी से गिरकर उसे हल्की चोट लगी थी. फिर उसके भाई ने बच्ची को गोदी में उठाकर खिलाने लगा. बस लोगों ने इस बात को गलत समझ लिया और उसे पीटने लगे.

देखें: आजतक LIVE TV  

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि एक पक्ष ने रेप की शिकायत दर्ज कराई. वहीं दूसरे पक्ष ने पीट-पीटकर हत्या का मामला दर्ज कराया. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.  

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement