Advertisement

बरेली: शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, लव जिहाद का केस दर्ज

बरेली से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक ने अपना नाम बदलकर नाबालिग छात्रा के साथ प्रेम का नाटक किया और जयपुर ले जाकर शादी का झांसा देकर रेप किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

बरेली में लव जिहाद का यह तीसरा मामला दर्ज हुआ (फोटो आजतक) बरेली में लव जिहाद का यह तीसरा मामला दर्ज हुआ (फोटो आजतक)
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • शादी का झांसा देकर किया रेप
  • पुलिस ने दर्ज किया लव जिहाद का केस

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक ने नाबालिग छात्रा से अपना धर्म छुपाकर उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाया. फिर जयुपर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, लव जिहाद और रेप समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. बरेली में लव जिहाद का यह तीसरा मामला दर्ज हुआ है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक जालसाज लड़के ने अपना नाम बदलकर नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को अगवाकर राजस्थान में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. आरोपी ने अपना नाम सुनील बताकर प्रेम करने का नाटक किया और शादी का झांसा देकर लड़की को राजस्थान ले गया. पुलिस ने थाना नबाबगंज में धारा 59/2021 धारा 363, 366, 376, 354, 342 भादवि, 3/4 (2) पाक्सो अधि0 व 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है. 

बरेली से आया लव जिहाद का तीसरा मामला 

छात्रा के परिजनों का कहना है कि स्कूल आने-जाने के दौरान नूरपुर गांव निवासी युवक से जान पहचान हो गई थी. लड़का खुद को सुनील बताकर लड़की के साथ प्रेम का नाटक करने लगा. फिर 5 फरवरी को वो हमारी लड़की को शादी करने के बहाने जयपुर ले गया. वहां जाकर पता चला कि वो सुनील नहीं बल्कि इमरान है. इस पर लड़की ने उसका विरोध करते हुए घर जाने की बात कही. 

Advertisement

इसके अलावा लड़के पर आरोप है कि इमरान ने जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव बनाया. विरोध करने पर लड़की को पीटा गया. इतना ही नहीं राजस्थान की गुमनाम जगह पर एक कमरे में तीन दिन तक लड़की को बंधक बना कर रखा और दुष्कर्म किया. लड़की के गायब होने के बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने लव जिहाद, पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 

छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है

वहीं, बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म व विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा भी मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि छात्रा का मेडिकल कराया गया है. अब पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा.

लड़का और लड़की दोनों नाबालिग हैं 

जयपुर में लड़की पर निकाह का दबाव बनाया गया तो उसने इसका विरोध किया. इस बीच जब छात्रा के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो लड़का छात्रा को गांव के पास छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी नाबालिग युवक के खिलाफ लव जिहाद, पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस का कहना है कि लड़का और लड़की दोनों नाबालिग हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement