UP: तमंचे के बल पर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को गांव वालों ने घेरकर पीटा

कौशांबी में तमंचे के बल पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सुबह से दीवार फांदकर घर में घुसा और घात लगाकर बैठ गया. जैसे ही नाबालिग बाथरूम जाने के लिए कमरे से बाहर निकली वैसे ही आरोपी ने उसे धर दबोचा और उसकी कंपटी पर तमंचा सटा कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

अखिलेश पांडे

  • कौशांबी ,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • तमंचे के बल पर नाबालिग से दुष्कर्म
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में तमंचे के बल पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसा और घात लगाकर बैठ गया. जैसे ही नाबालिग बाथरूम जाने के लिए कमरे से बाहर निकली वैसे ही आरोपी ने उसे धर दबोचा और उसकी कनपटी पर तमंचा सटा कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान पीड़ित लड़की की चीख सुनकर उसका पिता जाग गए और आरोपी युवक के हाथ में तमंचा देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.

Advertisement

तमंचे के बल पर नाबालिग के साथ रेप 

यह मामला सैनी कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है, ग्रामीणों ने आरोपी युवक को घेरकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पीड़िता के पिता ने नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई शुरू कर दी है. 

पीड़िता ने बताया कि हम रात में बाथरूम करने के लिए उठे और दरवाजा खोला देखा कि एक बाहर एक लड़का बैठा था फिर उसने मेरे सिर पर तमंचा सटा दिया और बोला कि शोर मत मचाना और वो मुझे कमरे के अंदर ले गया. फिर उसने मेरे साथ गलत काम किया. मैं बहुत मना किया पर वो नहीं माना. पापा तुरंत उठे दरवाजा खोला और बाहर जाकर चिल्लाने लगे. इतने में गांव वाले भी आ गए वहां पर बहुत सारे लोगों ने उसे पकड़ लिया. हम थाना आए हैं, हमने थाने में तहरीर दे दी है. 

Advertisement

पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी पर रात तीन बजे एक लड़के ने कट्टा सटा दिया. उसके साथ बलात्कार किया उसके बाद हम पर भी कट्टा तान दिया. लेकिन हम किसी तरह से चुपचाप बाहर निकले और शोर मचा दिया. तभी गांव के लोग मौके पर जमा हो गए. फिर सबने मिलकर इसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया थाना सैनी क्षेत्र से रेप का मामला सामने आया है. जहां पर एक घर में लड़का पाया गया है जिसके पास तमंचा था. इस मामले की जांच जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह भी कहा जा रहा है कि लड़के और लड़की में पहले संबंध थे और परिवार के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया था.

ये भी पढ़ें

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement